उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना वॉरियर्स टीम पर हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार - attack on corona warrior team

यूपी के मुरादाबाद में कोरोना वॉरियर्स पर किए गए जानलेवा हमले के मास्टरमाइंड अकबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अब तक पुलिस 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

etv bharat
मास्टरमाइंड गिरफ्तार.

By

Published : May 30, 2020, 9:49 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में 15 अप्रैल को कोरोना वॉरियर्स पर किए गए जानलेवा हमले के मास्टरमाइंड अकबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पहले से ही मुरादाबाद के नागफनी, कोतवाली और थाना सिविल लाइन में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी हिस्ट्रीशीटर भी है. जानलेवा हमले में अब तक पुलिस 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

थाना नागफनी क्षेत्र के नवाबपुरा इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों की जांच के लिए पहुंची डॉक्टर और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस दौरान हमलावरों ने घरों की छतों के ऊपर से जमकर पथराव और फायरिंग की थी. हमले में टीम लीडर डॉ. एससी अग्रवाल सहित छह कोरोना वॉरियर्स गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

इस घटना के बाद पुलिस ने कोरोना वॉरियर्स टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की संस्तुति भी की थी. इस पूरे घटनाक्रम का मास्टर माइंड अकबर उर्फ वकील फरार चल रहा था. मास्टरमाइंड के खिलाफ पहले से ही मुरादाबाद के नागफनी, कोतवाली और थाना सिविल लाइन में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है. पुलिस और एसओजी की टीम ने मास्टरमाइंड अकबर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में 26 हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details