मुरादाबाद: चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन कन्या पूजन किया जाता है. नवरात्र में व्रत रखने वाले परिवार आज के दिन नौ कन्याओं को भोजन और दक्षिणा देते हैं. साथ ही कन्याओं की पूजा की जाती है. कोरोना वायरस के चलते देश में लागू लॉकडाउन का असर कन्या पूजन पर भी देखने में आया है. मुरादाबाद जनपद में महिलाओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा के लिए आई कन्याओं को साबुन, सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए. साथ ही कोरोना संकट जल्द समाप्त होने की प्रार्थना की.
लॉकडाउन के चलते सामूहिक आयोजनों पर रोक
चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन गुरुवार को कन्या पूजन पर कोरोना वायरस का असर देखने को मिला. लॉकडाउन के चलते लोग सामूहिक आयोजनों से बचते रहे. इस दौरान शहर के लाजपतनगर में महिलाओं ने गरीब परिवार की कन्याओं को सैनिटाइजर, साबुन और मास्क वितरित किए. नौ दिन व्रत रखने के बाद सुबह से ही लोग घरों में पूजा करते नजर आए. कन्याओं के लिए बनाए जाने वाले भोजन के बजाय लोगों ने इस बार कोरोना से निपटने वाली चीजों को दान करने में रुचि दिखाई.