उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुर्घटना: मुरादाबाद में वैन और बाइक की भिड़ंत, दो की मौत - van collides with van at chandausi road

मुरादाबाद में वैन और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दो ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया. वैन मुरादाबाद से चंदौसी की तरफ जा रही थी. पुलिस ने घायलों को समुदायिल केंद्र में भर्ती कराया है.

मुरादाबाद में चंदौसी मार्ग पर दर्दनाक हादसा

By

Published : Mar 14, 2019, 2:35 PM IST

मुरादाबाद : यूपी के जिले में चंदौसी मार्ग पर सुबह उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक वैन और बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. भिड़ंत होते ही बाइक पर सवार दो लोगों ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया. करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया.

मुरादाबाद में चंदौसी मार्ग पर दर्दनाक हादसा.

वैन में सवार सभी लोग इस भीषण टक्कर में बुरी तरह घायल हो गए. वैन में सवार सभी लोग चंडीगढ़ से चंदौसी जा रहे थे. ट्रक से ओवरटेक करते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया. ट्रक की रफ्तार अधिक थी. वैन चालक ट्रक को ओवरटेक करने लगा तभी सामने से आ रही बाइक वैन में टकरा गई.

जबर्दस्त टक्कर होते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार दोनों शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर डायल 100 की गाड़ी और एम्बुलेंस मोके पर पहुंच गई. सभी घायलों को एम्बुलेंस और डायल 100 की गाड़ियों से समुदायिल केंद्र में भर्ती कराया गया. डॉक्टर ने दो गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details