उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत, 10 की मौत - मुरादाबाद न्यूज

मुरादाबाद में ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत
मुरादाबाद में ट्रक और मिनी बस की भिड़ंत

By

Published : Jan 30, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 1:06 PM IST

09:27 January 30

कुंदरकी थाना क्षेत्र के नानपुर की घटना

मुरादाबाद:अलीगढ़ हाइवे पर उस समय चीख पुकार मच गई जब गलत साइड से आ रही मिनी बस एक डीसीएम से टकराने के बाद एक ट्रक से भी टकरा गई. मिनी बस और डीसीएम की टक्कर से आठ लोगों की मौत हो गई और करीब पच्चीस लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. एसएसपी और जिलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली है. एसएसपी ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गयी है. बाकी हादसे का क्या कारण रहा उसकी जांच की जा रही है. घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है.

ओवर टेक की वजह से हुआ हादसा

मिनी बस मुरादाबाद से बिलारी की तरफ जा रही थी. कुंदरकी थाना क्षेत्र के नानपुर के पास मिनी बस किसी वाहन से आगे निकालने के चक्कर मे सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई. उसके बाद मिनी बस एक ट्रक से भी टकरा गई. ट्रक भी रोड़ की एक दिशा में पलट गया.
 

स्थानीय लोगों की मदद से निकलवाए गए शव

हादसे के बाद रोड़ पर चीखपुकार मच गई. आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला गया. घायलों को भी उठाकर एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. 

चश्मदीद ने बताया हादसे का कारण

हादसे के समय मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने बताया कि
मिनी बस गलत दिशा में बहुत तेजी से आ रही थी. जो सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई. उसके बाद एक ट्रक से भी टकराई. ट्रक भी एक दिशा में पलट गया है. कई लोगों की मौत हो गई है.

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हादसे में उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. उन्होंने दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश देते हुए पचास हजार एवं मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. 

जिलाधिकारी ने दी सड़क हादसे की पूरी जानकारी

जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि मुरादाबाद आगरा हाईवे पर मुरादाबाद से 8 किलोमीटर दूर यह सड़क हादसा हुआ है, जिसमें प्राइवेट बस जो बिलारी की तरफ से आ रही थी वह एक ट्रक और एक डीसीएम से टकरा गई थी. उसमें 10 लोगों की मृत्यु हुई है और नौ से दस लोग घायल हो गए है. जिला अस्पताल में अब तक 9 घायलों को भर्ती कराया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों का उपचार कैसे हो रहा है यह देखने के लिए हम यहां पर आए है. इस घटना पर माननीय मुख्यमंत्री ने बहुत ही ज्यादा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. उन्होंने मृतक को दो लाख रुपये की सहायता दिए जाने के निर्देश दिए है. जो गंभीर रूप से घायल है उन्हें 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए है. 

Last Updated : Jan 30, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details