मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित ब्राइट स्टार हॉस्पिटल में अज्ञात कारणों के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिनके परिजनों ने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के चलते मरीजों की मौत का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में 12 से अधिक लोग एडमिट थे. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम सदर का कहना है ऑक्सीजन का एक कैप्सूल हॉस्पिटल में एडवांस मौजूद है. किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से यह हादसा हुआ है. सीएमओ की टीम के साथ पूरी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:बिजली चेकिंग के नाम पर घर में घुसे बदमाशों ने की लाखों की लूट
वीडियो किया वायरल
मुरादाबाद के ब्राइट स्टार हॉस्पिटल में लगातार कोरोना संक्रमित के गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है. मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाएं की गई हैं. परिवार वालों का आरोप है कि अचानक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने के चलते कुछ मरीजों की मौत हो गई है. परिजन की मौत की जानकारी होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. अस्पताल में इसरो के एक वैज्ञानिक रजत शर्मा के पिता की मौत भी हुई है, जिसके बाद रजत ने अस्पताल में हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में 15 से 20 लोगो की मौत की बात कही जा रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि केवल 6 लोगों की मौत हुई है. अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है.
सुबह तीन बजे के बाद अस्पताल में मौत का सिलसिला शुरू
ब्राइट स्टार हॉस्पिटल में एक साथ 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. लगातार 6 लोगों की मौत का सिलसिला गुरुवार सुबह 3 बजे से शुरू हुआ. लगातार 6 मौत होने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. प्रशासनिक अधिकारी और जिला अस्पताल की टीम मौत के कारणों की जांच कर रही है.
तैनात किया गया भारी पुलिस बल