उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बुझा कई घरों का चिराग - मुरादाबाद हिंदी खबरें

मुरादाबाद में कोविड हास्पिटल में एक साथ कई मरीजों की जान चली गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बुझा कई घरों का चिराग
अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से बुझा कई घरों का चिराग

By

Published : Apr 30, 2021, 2:44 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित ब्राइट स्टार हॉस्पिटल में अज्ञात कारणों के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिनके परिजनों ने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के चलते मरीजों की मौत का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में 12 से अधिक लोग एडमिट थे. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों ने अस्पताल में पहुंच कर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ आठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम सदर का कहना है ऑक्सीजन का एक कैप्सूल हॉस्पिटल में एडवांस मौजूद है. किसी टेक्निकल फाल्ट की वजह से यह हादसा हुआ है. सीएमओ की टीम के साथ पूरी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:बिजली चेकिंग के नाम पर घर में घुसे बदमाशों ने की लाखों की लूट

वीडियो किया वायरल

मुरादाबाद के ब्राइट स्टार हॉस्पिटल में लगातार कोरोना संक्रमित के गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है. मरीजों को बेहतर उपचार देने के लिए अस्पताल में व्यवस्थाएं की गई हैं. परिवार वालों का आरोप है कि अचानक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने के चलते कुछ मरीजों की मौत हो गई है. परिजन की मौत की जानकारी होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. अस्पताल में इसरो के एक वैज्ञानिक रजत शर्मा के पिता की मौत भी हुई है, जिसके बाद रजत ने अस्पताल में हंगामे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में 15 से 20 लोगो की मौत की बात कही जा रही है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि केवल 6 लोगों की मौत हुई है. अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नही है.

सुबह तीन बजे के बाद अस्पताल में मौत का सिलसिला शुरू

ब्राइट स्टार हॉस्पिटल में एक साथ 6 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. लगातार 6 लोगों की मौत का सिलसिला गुरुवार सुबह 3 बजे से शुरू हुआ. लगातार 6 मौत होने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. प्रशासनिक अधिकारी और जिला अस्पताल की टीम मौत के कारणों की जांच कर रही है.

तैनात किया गया भारी पुलिस बल

अस्पताल में परिजनों की मौत के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दे दी. हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल अस्पताल के बाहर तैनात कर दिया गया है. साथ ही अस्पताल में प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित हैं.

इसरो के एक वैज्ञानिक के पिता की भी अस्पताल में मौत

इसरो में तैनात वैज्ञानिक रजत शर्मा ने बताया कि उनके पिता 20 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती थे. डॉक्टर ने बुधवार को ये बताया था कि मेरे पिता की तबीयत सही है. दो तीन दिन बाद वो डिस्चार्ज हो जायेंगे. लेकिन जब गुरुवार सुबह उनके लिए नाश्ता लेकर आया तो जानकारी मिली कि उनकी मौत हो गई है. अस्पताल के कर्मचारियों ने हमे बताया कि सुबह के समय ऑक्सीजन सप्लाई में कोई बाधा उत्पन्न हुई. जिसकी वजह से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने की वजह से मौतें हुई हैं.


रजत के पास मरने वाले 17 लोगों के परिजन ने नाम कराए नोट

प्रशासनिक अधिकारी भले ही ब्राइट स्टार अस्पताल में 6 मरीजों की मौत की पुष्टि कर रहे हैं. लेकिन इसरो के वैज्ञानिक रजत का दावा है कि अस्पताल में 17 लोगों की मौत हुई है. उसका सबूत ये है कि अस्पताल में जिन-जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों ने एक पेपर पर अपना नाम नोट करवाया है. प्रशासन कुछ भी कहे लेकिन जिन मरने वाले के परिजन ने साइन किये हैं, वह 17 लोग हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में ऑक्सीजन की नहीं है कोई कमी

ब्राइट स्टार अस्पताल में अचानक 6 कोरोना संक्रमित मौत के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंच गए.
एसडीएम प्रशांत कुमार ने बताया कि अस्पताल में 6 लोगों की मौत हुई है. किन कारणों से मौत हुई है उसके लिए जिला अस्पताल की टीम के साथ जांच की जा रही है. अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. अस्पताल में ऑक्सीजन का बैकअप देने के लिए ऑक्सीजन का एक कैप्सूल एडवांस में मौजूद है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details