मुरादाबाद :जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गोकुलदास डिग्री कॉलेज रोड़ पर यूनियन बैंक में गार्ड से गोली चल गई. गोली चलने से एक महिला व 5 छात्राएं घायल हो गईं. गोली चलने से बैंक में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में बैंक के बाहर लोगों का मजमा लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.
गोली चलने से घायल हुई छात्रा मेघा सैनी ने बताया कि वह यूनियन बैंक में पैसे निकाने आयी थी. इसी बीच गार्ड की बंदूक से गोली चल गई, जिससे छात्रा घायल हो गई. मेघा के अलावा बैंक में पैसे निकालने आयीं 4 अन्य छात्राएं व एक महिला भी घायल हुई है.
इस बाबत कटघर सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार को यूनियन बैंक में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसकी वजह से बैंक के अंदर एक बार में सिर्फ 10 लोगों को ही जाने की अनुमति थी.