उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: दहेज की खातिर ससुर ने बहू की गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार - दहेज की खातिर ससुर ने बहू की गला दबाकर की हत्या

यूपी के मुरादाबाद में दहेज की खातिर ससुर ने अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया. परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
दहेज की खेतिर ससुर ने बहू की गला दबाकर की हत्या

By

Published : Mar 5, 2020, 2:45 AM IST

मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक दहेज लोभी ससुर ने अपनी पुत्रवधु की हत्या कर दी. परिजनों के मुताबिक आरोपी ससुर पिछले काफी समय से दहेज की मांग को लेकर बहू को प्रताड़ित कर रहा था और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था. मंगलवार दोपहर इसी विवाद को लेकर ससुर ने बहू की हत्या कर दी. बुधवार सुबह मृतका के पिता ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतका के पति ने दहेज के लिए प्रताड़ना की बात स्वीकार की है.

दहेज की खातिर ससुर ने बहू की गला दबाकर की हत्या.

जानें पूरी घटना

  • घटना मझोला थाना क्षेत्र के खदाना गांव की है.
  • आकाशदीप की शादी दो साल पहले चंडीगढ़ में रहने वाली सीमा से हुई थी.
  • शादी के वक्त सीमा के परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था.
  • पति के पिता दहेज से नाखुश थे और सीमा को ज्यादा दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते थे.
  • कुछ दिनों पहले दहेज की मांग का विरोध करने पर ससुर और बहू में विवाद हुआ था.
  • मंगलवार को दहेज की खातिर ससुर ने अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी

मृतका के परिजनों ने कहा
मृतका के परिजनों के मुताबिक आरोपी ससुर सीमा को जान से मारने की धमकी देकर बेटे की दूसरी शादी करने की बात कहता था. मृतका के पति ने बताया कि मंगलवार दोपहर जब वह बाहर गया था, उसी दौरान उसके पिता ने बहू सीमा का गला दबाकर हत्या कर दी. घर आने पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर पुलिस को न बुलाने को कहा. मृतका के परिजनों को जानकारी हुई तो बुधवार सुबह पुलिस को मामले की जानकारी दी. मृतका की चार महीने की एक बच्ची भी है. मृतका के पिता ने दामाद आकाशदीप को बेकसूर बताया है और घटना में उनका हाथ होने से इनकार किया है.

दहेज की खातिर ससुर ने अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
-दीपक भूकर,सीओ

इसे भी पढ़ें-सौतेले भाई ने मासूम बहन की गला रेत कर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details