उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मामूली विवाद को लेकर दो भाइयों में मारपीट, एक की मौत - दो गुटों में मारपीट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मामूली विवाद को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या.
शख्स ने की छोटे भाई की हत्या.

By

Published : Jul 26, 2020, 8:39 AM IST

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत पर परिजनों ने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक शौचालय के रास्ते को लेकर दोनों भाइयों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित भटावली गांव का है. भारत सिंह और उनके बड़े भाई के बीच पिछले कई दिनों से विवाद होता रहता था. घर में बने शौचालय के रास्ते को लेकर शुक्रवार को विवाद फिर से शुरू हो गया और दोनों भाइयों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में भारत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

परिजनों के मुताबिक आरोपी बड़े भाई ने धारदार हथियार से हमला किया. प्राथमिक इलाज के लिए घायल भारत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पत्नी अनीता के मुताबिक आरोपी जेठ के साथ सास ने भी भारत सिंह की पिटाई की थी.

एसपी सिटी अमित आनन्द के बताया कि मामले की सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. शुरुआती जांच में दोनों भाइयों में शौचालय के रास्ते को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर साक्ष्य संकलन किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details