मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत पर परिजनों ने बड़े भाई पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक शौचालय के रास्ते को लेकर दोनों भाइयों में मारपीट हुई थी, जिसके बाद घायल छोटे भाई की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित भटावली गांव का है. भारत सिंह और उनके बड़े भाई के बीच पिछले कई दिनों से विवाद होता रहता था. घर में बने शौचालय के रास्ते को लेकर शुक्रवार को विवाद फिर से शुरू हो गया और दोनों भाइयों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में भारत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.