मुरादाबाद: बिलारी थाना क्षेत्र में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि युवक बीती रात से लापता था और सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों को जब इसकी खबर मिली तो उन्होंने गांव के ही युवकों पर आपसी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है.
मुरादाबाद: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - शराब पीने का आदी
पेड़ से लटका युवक के शव को देखकर गांव में हड़कंप मच गया. बीती रात से घर से लापता था पप्पू नाम का युवक, सुबह पेड़ से लटका मिला शव. मौके पर पहंचे परिजनों का गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव को टांगने का आरोप.
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
गांव के ही लोगों पर हत्या का शक
- पेड़ से लटके युवक के शव को देखकर गांव में हड़कंप मच गया.
- बीती रात से घर से लापता था पप्पू नाम का युवक, सुबह पेड़ से लटका मिला शव.
- मौके पर पहुंचे परिजनों का गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या कर शव को पेड़ से टांगने का आरोप है.
- परिजनों का आरोप है कि आपसी रंजिश के चलते की युवक की हत्या.
- परिजनों का आरोप है कि कल देर शाम उनके घर के बाहर गांव के ही कुछ लोग आए थे और उसे सबक सिखाने की धमकी दे रहे थे.
- परिजनों के मुताबिक शराब पीने का आदी था पप्पू, इस बात को लेकर गांव के लड़कों से अक्सर झगड़ा होता था.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- पप्पू के परिजनों ने की पुलिस से कार्रवाई की मांग.