मुरादाबाद: जिले के हकीमपुर गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक व्यक्ति मोबाइल टॉवर पर चढ़कर खुदकुशी की धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे व्यक्ति को नीचे उतारा. टॉवर पर चढ़कर हंगामा करने वाले तेजपाल के मुताबिक उसकी पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की है. पिछले कई महीनों से उसकी पत्नी उसे लगातार प्रताड़ित कर रही है. तेजपाल ने पुलिस पर भी पत्नी का साथ देने और परेशान करने का आरोप लगाया है.
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव का रहने वाला तेजपाल शनिवार सुबह अचानक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर खुदकुशी की धमकी देने लगा. तेजपाल को टॉवर पर देखकर स्थानीय लोगों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन तेजपाल उतरने को तैयार नहीं हुआ. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजपाल को उसकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद तेजपाल टॉवर से नीचे उतरने को तैयार हुआ.
तेजपाल के मुताबिक उसकी पत्नी रिंकी पिछले कई महीनों से उसे परेशान कर रही है. आये दिन घर में विवाद होने पर रिंकी पुलिस को मौके पर बुला लाती है और पुलिस कर्मी उसे वेवजह परेशान करते हैं. देर रात भी पत्नी ने पुलिस बुला ली थी, जिसके बाद शनिवार को सुबह दोनों में फिर झगड़ा हुआ.
स्थानीय लोगों के मुताबिक तेजपाल की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की है. पहली पत्नी से तेजपाल के चार बच्चे हैं, जिसमें से एक लड़की की तेजपाल शादी भी कर चुका है. पिछले कई महीनों से तेजपाल ने भी पत्नी की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पारिवारिक विवाद बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया. तेजपाल के मुताबिक वह अब पत्नी के साथ नहीं रहना चाहता है. वहीं तेजपाल के बच्चों ने भी सौतली मां पर मारपीट करने और गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है.
तेजपाल और रिंकी दोनों की यह दूसरी शादी है. दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई है. तेजपाल को समझाकर टॉवर से नीचे उतरवाया गया है. दम्पति की काउंसलिंग कर सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
-रामसागर, सीओ हाइवे