मुरादाबाद:जिले के कटघर थाना क्षेत्र में एक युवक बिजली के एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ा गया. लगभग 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के खंभे पर युवक को चढ़े हुए 10 घंटे से ज्यादा समय हो गया, जिसको नीचे उतारने के लिए बिजली विभाग, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम निरंतर प्रयास करती रही.
कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी का रहने वाला सागर बिजली के एक्स्ट्रा हाईटेंशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया. सुबह करीब 9 बजे जब सागर बिजली के खंभे पर चढ़ रहा था तो लोग यह नहीं समझ पाए कि खंभे पर चढ़ने वाला युवक बिजली विभाग से है या कोई आम आदमी. दो ढाई घंटे बाद जब वह नीचे नहीं उतरा तब लोगों ने युवक के बारे में जानकारी की, जिसके बाद पता चला कि इसका नाम सागर है. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से बात करने की कोशिश की. पुलिस ने एहतियात के तौर पर विद्युत लाइन को बंद करवा दिया. मौके पर बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गयी. पुलिस के समझाने पर एक बार युवक नीचे आया, लेकिन जैसे ही पुलिस खंभे के नीचे पहुंची वह फिर से ऊपर चढ़ गया.
बताया गया कि सागर के परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है, जिसको लेकर सागर नाराज़ हो गया और यह कदम उठाया. अंधेरा होते देख फायर ब्रिगेड की टीम ने खंभे के चारो और जाल बांध दिया. सागर की माता का कुछ साल पहले निधन हो चुका है. पिता बहुत बुजुर्ग हैं, लेकिन वह कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं हैं.
बिजली की एक्स्ट्रा हाई टेंशन लाइन से एमरजेंसी में रामपुर जिले में सप्लाई होती है. सीएफओ मुकेश ने बताया कि सूचना मिली थी एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे हैं. युवक को नीचे उतारने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. खबर लिखे जाने तक युवक खंभे से नीचे नहीं उतरा था.