मुरादाबाद:शहर में चर्चित सीए हत्याकांड में हत्या करने वाले दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सीए की करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने साजिश रची थी. जो कि अभी कुछ दिन पहले ही एक स्पोर्ट्स कारोबारी की हत्या करने के मामले में जेल में बंद है.
बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने रची थी सीए की हत्या की साजिश
एसएसपी हेमराज मीना के मुताबिक 14 फरवरी को मझोला थाना इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या उस समय हुई थी जब सीए अपने ऑफिस से रात को करीब 9:30 बजे अपने घर जाने के लिए बाहर निकले थे. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सीए श्वेताभ तिवारी के पास करोड़ों की संपत्ति थी. लेकिन वह कोई भी प्रॉपर्टी अपने नाम से नहीं खरीदता था. वह अपनी पत्नी और साले के नाम से संपत्ति खरीदता था. श्वेताभ तिवारी के साले संदीप ओझा से विकास शर्मा के साथ अच्छी दोस्ती थी. बातों-बातों में विकास शर्मा ने संदीप ओझा से श्वेताभ तिवारी की संपत्ति की पूरी जानकारी ले ली थी. इसके बाद करोड़ों रुपये की संपत्ति को हासिल करने के लिए पुर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने अपने साथी विकास शर्मा के साथ सीए की हत्या की साजिश रची थी. इतना ही नहीं सीए की हत्या के बाद वे परिवार को कानूनी सलाह भी दे रहे थे, क्योंकि साजिशकर्ता और हत्यारे तीनों ने कानून की डिग्री एलएलबी हासिल कर रखी थी. परिवार के किसी सदस्य और पुलिस को शक न हो. इसलिए परिवार से पूरी सहानुभूति भी दिखा रहे थे.