उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CA Murder Case: सीए हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला बीजेपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख, प्रॉपर्टी हड़पने की थी प्लानिंग - moradabad latest news

14 फरवरी को मझोला थाना इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी (CA Murder Case) की उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक के कहने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

एसएसपी हेमराज मीना
एसएसपी हेमराज मीना

By

Published : Apr 1, 2023, 6:16 PM IST

जानकारी देते हुए एसएसपी हेमराज मीना

मुरादाबाद:शहर में चर्चित सीए हत्याकांड में हत्या करने वाले दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को हत्या का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि सीए की करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने साजिश रची थी. जो कि अभी कुछ दिन पहले ही एक स्पोर्ट्स कारोबारी की हत्या करने के मामले में जेल में बंद है.

बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने रची थी सीए की हत्या की साजिश
एसएसपी हेमराज मीना के मुताबिक 14 फरवरी को मझोला थाना इलाके में चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी की उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या उस समय हुई थी जब सीए अपने ऑफिस से रात को करीब 9:30 बजे अपने घर जाने के लिए बाहर निकले थे. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सीए श्वेताभ तिवारी के पास करोड़ों की संपत्ति थी. लेकिन वह कोई भी प्रॉपर्टी अपने नाम से नहीं खरीदता था. वह अपनी पत्नी और साले के नाम से संपत्ति खरीदता था. श्वेताभ तिवारी के साले संदीप ओझा से विकास शर्मा के साथ अच्छी दोस्ती थी. बातों-बातों में विकास शर्मा ने संदीप ओझा से श्वेताभ तिवारी की संपत्ति की पूरी जानकारी ले ली थी. इसके बाद करोड़ों रुपये की संपत्ति को हासिल करने के लिए पुर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक ने अपने साथी विकास शर्मा के साथ सीए की हत्या की साजिश रची थी. इतना ही नहीं सीए की हत्या के बाद वे परिवार को कानूनी सलाह भी दे रहे थे, क्योंकि साजिशकर्ता और हत्यारे तीनों ने कानून की डिग्री एलएलबी हासिल कर रखी थी. परिवार के किसी सदस्य और पुलिस को शक न हो. इसलिए परिवार से पूरी सहानुभूति भी दिखा रहे थे.

स्पोर्ट्स व्यापारी व सीए की हत्या का मास्टरमाइंड बीजेपी का पूर्व ब्लॉक प्रमुख
एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि 12 जनवरी 2022 को सिविल लाइन क्षेत्र रामगंगा विहार में स्पोर्ट्स व्यापारी कुशांक गुप्ता की हत्या भी केशव सरन शर्मा के द्वारा गोली मारकर की गई थी. घटना के वक्त कुशवंत उर्फ भीम बाइक चला रहा था. कुशांक हत्याकांड और श्वेताभ तिवारी हत्या कांड के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तो दोनों ही घटनाओं के फुटेज में एक ही शूटर नजर आ रहे थे. हत्या को अंजाम देने का भी तरीका एक ही था. शूटर का पहनावा और हुलिया भी एक जैसा ही था. इसी के आधार पर फिर दोनों की गिरफ्तार की गई थी. कहा कि पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से एक पिस्टल, 32 बोर छह जिंदा कारतूस, 32 बोर एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस 315 बोर के साथ ही एक मोटरसाइकिल सहित एक काला बैग बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-Moradabad CA Murder Case: शार्प शूटरों का रात 7 बजे गोली मारने का था प्लान, पर इस वजह से दो घंटे हुए लेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details