उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निर्यातक के घर में नौकरानी ने की थी चोरी, नकदी समेत आभूषण बरामद - 50 हजार नगद चुराने वाली नौकरानी गिरफ्तार

मुरादाबाद जिले में बीती रात चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार किया है. नौकरानी के पास से 50 हजार की नकदी समेत आभूषण बरामद किए गए हैं.

नौकरानी के पास से आभूषण बरामद.
नौकरानी के पास से आभूषण बरामद.

By

Published : Jan 10, 2021, 5:44 PM IST

मुरादाबाद: जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में निर्यातक के घर में उसकी नौकरानी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने 12 घंटे में चोरी का खुलासा करते हुए नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. नौकरानी के पास से नकदी समेत आभूषण बरामद हुए हैं.

बीती रात हुई थी घटना
घटना जिले के मुगलपुरा थाना स्थित पीरगैब चौकी की है. शुऐब के घर में बीती 9 जनवरी को चोरी हुई थी. पुलिस ने महज 12 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया. नौकरानी अर्शी परवीन ने शुऐब के घर से 15 लाख 20 हजार रुपये के आभूषण और 50 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया था. नौकरानी के पास से पुलिस ने आभूषण और नकदी की शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली है.

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि निर्यातक शुऐब के घर पर अर्शी परवीन पिछले तीन साल से काम कर रही थी. चोरी की सूचना के बाद नौकरानी पर शक हुआ, इसके बाद अर्शी को गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details