मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र स्थित सुरजन नगर निवासी जुबी नाम की युवती ने कुछ दिन पहले शरीफनगर निवासी एवंत कुमार से प्रेम विवाह किया है. युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो में युवती प्रेम विवाह का दावा कर अपने परिजनों से जान का खतरा जता रही है और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.
प्रेमी से विवाह के बाद युवती ने परिजनों से जताया खतरा, लगाई मदद की गुहार - moradabad police
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में प्रेमी से विवाह करने वाली एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. वायरल वीडियो में युवती प्रेम विवाह का दावा कर अपने परिजनों से जान का खतरा जता रही है.
![प्रेमी से विवाह के बाद युवती ने परिजनों से जताया खतरा, लगाई मदद की गुहार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3844331-thumbnail-3x2-image.jpg)
प्रेमी से विवाह के बाद युवती ने परिजनों से जताया खतरा
प्रेमी से विवाह के बाद युवती ने परिजनों से जताया जान का खतरा.
जानें क्या है पूरा मामला-
- जुबी ने बीते चार जुलाई को मंदिर में शादी के बाद आठ जुलाई को कोर्ट मैरिज की थी.
- जुबी ने अपने पति एवंत कुमार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
- वायरल वीडियो में वह अपने भाई और बहनोई से जान का खतरा बता रही है.
- जुबी के मुताबिक शादी के बाद उसके परिजन लगातार धमकियां दे रहें हैं.
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े की खोजबीन की.
- पुलिस ने युवती और उसके परिजनों को थाने बुलाया.
- यहां दोनों पक्षों को सामने बैठाकर बातचीत की गई.
- दोनों पक्षों से हुई बातचीत के बाद पुलिस ने परिजनों को सख्त हिदायत दी है.
- पुलिस ने कहा कि पीड़िता को किसी तरह की परेशानी पैदा न की जाए.
- एसपी देहात ने युवती को हर संभव सहायता देने की बात कही और किसी भी परेशानी में संपर्क करने को कहा.
पुलिस अधिकारी भी प्रेमी युगलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और परिजनों को शांत रहने की हिदायत दी जा रही है.
-उदय शंकर, एसपी देहात