उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ससुराल वालों को खिलाया नशीला पदार्थ, गहने और नकदी लेकर लुटेरी दुल्हन फरार - fled with cash and jewelry in moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जहां शादी की दूसरी रात ही दुल्हन परिवार को नशीला पदार्थ खिला दिया और नकदी के साथ जेवर लेकर फरार हो गई.

लुटेरी दुल्हन ने ससुराल वालों को खिलाया नशीला पदार्थ

By

Published : Aug 4, 2019, 10:43 PM IST

मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शादी की दूसरी ही रात दुल्हन परिवार वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गई. इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन अपने साथ जेवर और रुपये भी ले उड़ी. वहीं बेहोशी हालत में पांच लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर लुटेरी दुल्हन की तलाश में जुट गई है.

लुटेरी दुल्हन ने ससुराल वालों को खिलाया नशीला पदार्थ

जेवर और रुपये लेकर हुई फरार-

  • पूरा मामला मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.
  • शादी की दूसरी रात ही दुल्हन परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर फरार हो गई.
  • इस घटना में पांच लोग बेहोश हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
  • लुटेरी दुल्हन अपने साथ नकदी के साथ जेवर लूटकर ले गई.
  • वहीं घटना के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी दुल्हन की तलाश में जुट गई है.

बेहोश सभी लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी हालात सामान्य बनी हुई है. पीड़ित परिजनों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दुल्हन की तलाश की जा रही है.
-राकेश कुमार, सीओ

सीओ राकेश कुमार ने कहा किएक व्यक्ति की शादी दो अगस्त को बरेली से हुई थी. सुसराल आने के बाद दुल्हन खाने में नशीला पदार्थ मिलकर परिवार के लोगों को खिला दिया, जिससे वह सभी लोग बेहोश हो गए. जिसके बाद दुल्हन कुछ सामान लेकर फरार हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details