उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते मंडियों तक नहीं पहुंच रहा तरबूज, किसान परेशान - moradabad

लॉकडाउन के चलते उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में किसानों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा रहा है. खासकर तरबूज की खेती करने वाले किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. लॉकडाउन में पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते किसान तरबूज को मंडियों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, जिसके चलते वह काफी परेशान हैं.

lockdown watermelons not reached the market
lockdown watermelons not reached the market

By

Published : May 1, 2020, 4:50 PM IST

मुरादाबाद:गर्मियों के मौसम में मौसमी फल तरबूज की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के कारण तरबूज किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. खेतों में तैयार तरबूज वाहनों की आवाजाही न होने के चलते मंडी तक नहीं पहुंच रहे हैं. वहीं दवाइयां न मिलने के चलते फसल को बीमारियों से भी नुकसान हो रहा है.

बाजार तक नहीं पहुंच रहा तरबूज


बड़े पैमाने पर होती है तरबूज की खेती-
जनपद के रामगंगा नदी किनारे लगभग 11 हजार बीघा जमीन में हर साल किसान तरबूज की खेती करते हैं. इस साल तरबूज की फसल तैयार हो चुकी है लेकिन इसको बाजार तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है. तरबूज उगाने में लाखों रुपये लगाने वाले किसान नुकसान की आशंका से सहमे हुए हैं, और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

तरबूज किसानों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण उन पर दोहरी मार पड़ रही है. पिछले एक महीने से बाजार में फसल के लिए दवाइयां मुश्किल से मिल रही है और जो दवाइयां उपलब्ध हैं. उनकी कीमत भी बढ़ गई है. दवाइयों का इस्तेमाल नहीं होने से तरबूज की बेलें सूख रही हैं जिससे नुकसान बढ़ गया है.

उन्होंने आग बताया कि तय समय पर लॉकडाउन खुलने से बाजार में तरबूज काफी मात्रा में पहुंचेगा. जिससे कीमतों पर असर पड़ना स्वाभाविक है. जनपद के नाजरपुर, मछरिया, पाकबड़ा क्षेत्रों में हर साल सैकड़ों टन तरबूज उगाया जाता है. खेतों में तरबूज को ज्यादा दिन तक रखने में जहां इनके खराब होने का डर है. वहीं किसानों को भी इससे अतिरिक्त खर्च झेलना पड़ेगा. किसान राम भरोसे बीस बीघा जमीन में दो लाख रुपये खर्च कर तरबूज की फसल उगाई है लेकिन अब नुकसान की आशंका से उनकी नींद उड़ी हुई है.


इसे भी पढ़ें-LOCKDOWN: घर बना स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details