मुरादाबाद:मुरादाबाद स्थित प्रथमा बैंक में बुधवार को चेयरमैन अनिल कुमार शर्मा के रिटायर होने पर विदाई पार्टी दी गई. वहीं नए चेयरमैन राकेश कुमार अरोड़ा ने अपना पदभार संभाला. विदाई के लिए बैंक अधिकारियों ने पार्टी का आयोजन किया. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बैंक के सौ से अधिक कर्मचारियों को बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था.
विदाई समारोह के दौरान भीड़ बढ़ने पर कर्मचारियों को दूसरे हाल में बैठाया गया. पार्टी के दौरान किसी भी कर्मचारी ने मास्क नहीं पहना थी और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया. बैंक के गेट पर महिला कर्मचारियों को बिना मास्क पास-पास खड़ा कर अधिकारियों के स्वागत के लिए लगाया गया था. समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब बैंक अधिकारी खुद की गर्दन बचाने में जुटे हैं.