उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: फेयरवेल पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - uttar pradesh news

मुरादाबाद में बुधवार को प्रथमा बैंक के मुख्य कार्यालय में हुई विदाई पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया. पार्टी में शामिल होने के लिए सौ से अधिक कर्मचारी पहुंचे थे और इस दौरान किसी ने भी मास्क नहीं पहना था.

farewell party  during lockdown
विदाई पार्टी की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

By

Published : May 28, 2020, 4:34 PM IST

मुरादाबाद:मुरादाबाद स्थित प्रथमा बैंक में बुधवार को चेयरमैन अनिल कुमार शर्मा के रिटायर होने पर विदाई पार्टी दी गई. वहीं नए चेयरमैन राकेश कुमार अरोड़ा ने अपना पदभार संभाला. विदाई के लिए बैंक अधिकारियों ने पार्टी का आयोजन किया. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. बैंक के सौ से अधिक कर्मचारियों को बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था.

विदाई पार्टी की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

विदाई समारोह के दौरान भीड़ बढ़ने पर कर्मचारियों को दूसरे हाल में बैठाया गया. पार्टी के दौरान किसी भी कर्मचारी ने मास्क नहीं पहना थी और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया. बैंक के गेट पर महिला कर्मचारियों को बिना मास्क पास-पास खड़ा कर अधिकारियों के स्वागत के लिए लगाया गया था. समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब बैंक अधिकारी खुद की गर्दन बचाने में जुटे हैं.

विदाई पार्टी की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है

सोशल मीडिया में वायरल तस्वीरों के सामने आने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर शिकायत ना मिलने का दावा कर रहीं है. जनपद के जिला लीड बैंक मैनेजर सतीश कुमार के मुताबिक प्रथमा बैंक अधिकारियों ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है और जिला प्रशासन उन्हें नोटिस देने की कार्रवाई कर रहा है.

जिला लीड बैंक मैनेजर के मुताबिक कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति लेने की जानकारी नहीं है साथ ही इस तरह के कार्यक्रम में सावधानी बरती जानी चाहिए थी. मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 तक पहुंचने वाली है और जनपद रेड जोन में शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details