उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लॉकडाउन में शराब बिक्री का वीडियो वायरल, दुकान सील - liquor store seal

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद से जहां शराब की दुकानें बंद हैं तो वहीं इस बीच दुकान से रात के अंधेरे में कुछ लोगों के साथ ही कार से पुलिसकर्मी भी शराब ले जाते दिख रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने दुकान को सील कर दिया है.

etv bharat
लॉकडाउन के दौरान शराब बेची रही दुकान सील.

By

Published : Apr 28, 2020, 3:17 PM IST

मुरादाबाद:जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद शराब की दुकानें बंद हैं लेकिन रात के अंधेरे में शराब सप्लाई की जा रही है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शराब की दुकान से रात के अंधेरे में दुकान का सेल्समैन शराब की पेटी निकालते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी शराब को कार में ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए आबकारी विभाग ने दुकान को सील कर दिया है .

लॉकडाउन के दौरान शराब बेची रही दुकान सील.

लॉकडाउन के बीच शराब बिक्री का वीडियो आया सामने
मुगलपुरा थाने के बारबलान मोहल्ले में रात के अंधेरे में शराब की दुकान का सेल्समैन कुछ लोगों के साथ दुकान खोलकर शराब सप्लाई कर रहा है. वायरल वीडियो सुबह तीन से चार बजे का है. वीडियो में दिख रहा है कि सेल्समैन दुकान खोलकर सड़क किनारे खड़े लोगों को शराब की पेटी दे रहा है. इस वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी शराब की पेटियां कार में रखकर ले जाते दिख रहे हैं.

यह दुकान बारबलान मोहल्ले में है और दुकान को आज सील कर दिया गया है. इस मामले में उचित कार्रवाई भी की जाएगी.
सिद्धार्थ गौतम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details