उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: मां के साथ खेत पर गयी बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला, हालत नाजुक - girl injured due to leopard attack

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मां के साथ खेत गई 4 वर्षीय मासूम पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. घायल बच्ची को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.

etv bharat
चार साल की बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला

By

Published : Feb 11, 2020, 9:15 PM IST

मुरादाबाद: परिवार के साथ खेत पर गयी चार साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया. खेत से घर वापस आते समय तेंदुआ खेत में खींचकर ले गया. परिवार के लोगों के शोर मचाने पर बच्ची को छोड़कर तेंदुआ भाग गया. परिजनों ने बच्ची को गंभीर हालत में मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया. छह दिन पहले भी एक बच्चे पर तेंदुए ने हमला किया था. वन विभाग की तरफ से तेंदुए को पकड़ने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

चार साल की बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला
मां के साथ खेत गई बच्ची पर तेंदुए ने किया हमला
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के नहारवाला गांव के रहने वाले यूसुफ की चार साल की बेटी अपनी मां कमरजहां के साथ 2 बजे खेत पर गयी थी. चार बजे करीब खेत से वापस आते समय गन्ने के खेत में तेंदुआ हमला कर खींच ले गया.

बच्ची को तेंदुए को ले जाते देख मां और बाकी परिजन शोर मचाते हुए तेंदुए के पीछे दौड़ पड़े. करीब 10 से 15 मीटर दूरी पर शोर शराबा सुनकर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर भाग गया. परिजन जब बच्ची के पास पहुंचे तो बच्ची खून में लथपथ हालत में गन्ने के खेत में पड़ी हुई थी.

बच्ची के सर और गर्दन में तेंदुए के दांतों के निशान हैं. बच्ची को घायल अवस्था में परिजन पहले ठाकुरद्वारा सीएचसी लेकर गए जहां से उसको मुरादाबाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां बच्ची की हालत गम्भीर बनी हुई है.

कई बच्चे हो चुके हैं इसके शिकार
एक हफ्ता पहले भी एक बच्चे को तेंदुए ने अपना निवाला बनाने की कोशिश की थी. कुछ समय पहले तेंदुए ने एक बच्ची को अपना शिकार बनाया था. तेंदुए के हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वन विभाग की तरफ से अभी तक तेंदुए को पकड़ने की कोशिश नहीं की गई है.

करीब दो बजे परिवार के लोग खेत पर गए थे बच्ची भी हमारे साथ थी. खेत से वापस आते समय अचानक गन्ने के खेत मे से तेंदुआ आया और बच्ची को उठाकर ले गया. परिवार के सभी लोग शोरमाचते हुए तेंदुए के पीछे भागे तब तेंदुआ करीब 10 मीटर की दूरी पर बच्ची को छोड़कर भाग गया. बच्ची खून में लतपथ थी, जिसको उपचार के लिए मुरादाबाद लेकर आये हैं.
-कमरजहां, घायल बच्ची की मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details