उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः CAA के विरोधियों को समझाना पड़ा भारी, इमाम ने किया सामाजिक बहिष्कार

यूपी के मुरादाबाद में एक वकील को CAA और NRC का विरोध करने वालों को समझाना महंगा पड़ गया. समाज ने वकील को समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद कर दिया है. मामला जिले के थाना मूंढापांडे का है.

etv bharat
वकील को किया गया समाज से बहिष्कार.

By

Published : Jan 17, 2020, 4:03 PM IST

मुरादाबादःजिले में एक व्यक्ति को CAA और NRC के विरोध करने वालों को समझाना इतना भारी पड़ा कि पहले उसके साथ मारपीट की गई. जब इससे भी मन नहीं भरा तो उस का हुक्का पानी बंद कर सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया. इस सब से परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं आरोपी पक्ष शरीयत की बात को लेकर झगड़ा बता रहे हैं. पुलिस अधिकारी जांच करने और विधिक कार्रवाई की बात कही है.

वकील का किया गया समाज से बहिष्कार.

समाज ने किया बहिष्कृत
मामला जिले के थाना मूंढापांडे के गांव सिरस खेड़ा के रहने वाले इदरीस अहमद एडवोकेट और उसके परिवार से जुड़ा है. इन्होंने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया है. इसमें लिखा है कि सिरसखेड़ा की चांद मस्जिद के इमाम अनीश मियां CAA और NRC जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर लोगों को गुमराह कर नफरत फैलाने का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने इमाम को ऐसा करने से मना किया तो इमाम अनीश मियां ने 13 जनवरी को लोगों के साथ लेकर उनके घर पहुंचकर मारपीट की. इतना ही नहीं अब उनका हुक्का पानी बंद करते हुए पूरे परिवार सहित सामाजिक और धार्मिक बहिष्कार भी कर दिया.

किसी से भी बोलने पर है पाबंदी
इदरीश और उनके परिवार पर मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों लोगों से बोलने और सामान खरीदने तक पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. समाजिक बहिष्कार के लिए बोले जाने का एक ऑडियो भी इदरीश ने उपलब्ध कराया है. इसमें भरी पंचायत में इनके पूरे परिवार का हुक्का पानी बंद कर बहिष्कार किए जाने की बात जामा मस्जिद के इमाम शाहिद के द्वारा बोली जा रही है. पीड़ित परिवार के साथ कोई अनहोनी न हो इसलिए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: टोपियों के सहारे गरीब महिलाओं की तकदीर बदल रहीं शायरा

दीन को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा
वहीं इमाम अनीश ने इस मामले पर बताया कि झगड़े की बात सही है, लेकिन झगड़े का कारण CAA या NRC नहीं. बल्कि झगड़े का कारण दीन की बात को लेकर है. जो काफी दिनों से चला आ रहा है. इमाम ने भी इदरीश के बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया है. एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिली है. प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी झगड़े का दिखाई दे रहा है. जांच की जा रही है जो भी तथ्य समाने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details