मुरादाबाद:लॉकडाउन के दौरान जिले में फंसे बिहार के 483 मजदूर घर वापस जाने के लिए पैदल ही सड़क के रास्ते निकल पड़े. वहीं सड़क पर इतनी बड़ी संख्या में लोगों को देखकर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. पुलिस ने एक चेक पोस्ट पर सभी लोगों को रोक कर अधिकारियों को सूचित किया.
मजदूरों ने बताया कि 6 मई से वे बिहार जाने के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अधिकारियों की तरफ से किसी प्रकार की मदद न मिलने से त्रस्त होकर वे पैदल ही घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह की व्यवस्था न होने के कारण वो सभी काफी परेशान है. ये बेरोजगार हो चुके हैं और इनके पास खाने-पीने के लिए भी कुछ नहीं है. इसलिए वे पैदल ही घर जा रहे हैं.
मजदूरों ने बताया कि वे मुरादाबाद में रिक्शा चलाकर, होटल में काम करके, मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे थे, लेकिन देश में लॉकडाउन के चलते वे बेरोजगार हो गए हैं. उनके खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं, इसलिए वह घर जा रहे हैं.