उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

NRC नागरिकता छीनने के लिए नहीं, देने के लिए हैः चौधरी भूपेंद्र सिंह

यूपी के मुरादाबाद में किसान सम्मान दिवस एवं मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने किसानों को सम्मानित किया. साथ ही NRC पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता को खतरा नहीं है.

etv bharat
किसान सम्मान दिवस पर सम्मानित किए गए किसान.

By

Published : Dec 23, 2019, 5:11 PM IST

मुरादाबादःभारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर किसान सम्मान दिवस एवं कृषक गोष्ठी और मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जनपद के 32 किसानों को सम्मानित किया गया. वहीं कैबिनेट मंत्री ने किसानों की समस्याओं के निस्तारण की बात कही. साथ ही एनआरसी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे किसी भी भारतीय की नागरिकता को खतरा नहीं है. झारखंड चुनाव में भाजपा की हार पर उन्होंने कहा कि हम जनता के मन की बात को नहीं पहचान सके.

किसान सम्मान दिवस एवं गोष्ठी का आयोजन.
मुरादाबाद के पंचायत भवन में सोमवार को भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन किसान सम्मान दिवस एवं कृषक गोष्ठी और मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान जनपद के 32 किसानों को सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना भेदभाव के किसान लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया है. हमने गन्ने की कीमत में इजाफा नहीं किया, लेकिन किसानों का गन्ना चीनी मिलों पर सही तरीके से उतरे और किसानों को गन्ने का भुगतान सही समय पर हो, इसकी व्यवस्था की है.

इसे भी पढ़ें-CAA PROTEST: मुरादाबाद में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

कैबिनेट मंत्री ने किसानों के मेले में NRC और CAA के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम किसी की नागरिकता छीन नहीं रहे हैं, बल्कि लोगों को नागरिकता देने की बात कह रहे हैं. लोग इसका गलत प्रचार कर रहे हैं. सभी लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन अपनी बात रखते समय लोग उपद्रव मचा रहे हैं, आगजनी कर रहे हैं, जो कि बेहद दुखद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details