मुरादाबादः कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि जेलों में पहले अपराधियों का नेटवर्क चलता था. इसको तोड़ने के लिए हमने सभी अपराधियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया. पिछली सरकारों में जेल मंत्री मुख्तार अंसारी के साथ बिरयानी खाते थे. इस सरकार में प्रदेश की जेलों को स्मार्ट बनाया गया है. मुरादाबाद की जेल में क्षमता से अधिक कैदी हैं. जल्द ही नई जेल का निर्माण कराया जाएगा.
कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी. जेल में बंद अपराधियों का तोड़ा नेटर्वक
जय कुमार सिंह जैकी ने कहा कि 19 मार्च 2017 में जब हम सरकार में आए थे, तब जेलों में बड़े नामी-गिरामी अपराधी जेल से ही अपना नेटवर्क चलाते थे. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जेलों को स्मार्ट बनाया गया है. हमने पहले अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ा फिर सबका स्थानांतरण दूसरी जेलों में कर दिया गया.
कार्यालय में बैठकर ही हो रही जेल की निगरानी
कारागार राज्यमंत्री ने कहा कि जेल में मेटल डिटेक्टर लगाए हैं. पूरे उत्तर प्रदेश की जेलों को हमने अपने हेड ऑफिस से जोड़ा है. इसका मुख्यमंत्री ने उद्घाटन भी किया था. हमने प्रदेश की लगभग सभी जेलों को कनेक्ट कर दिया है. हम अपने मुख्यालय में बैठकर यह देख सकते हैं कि किस जेल में क्या हो रहा है. सीसीटीवी कैमरे भी पूरी जेलों में लगे हैं.
जेलों को बनाया गया अत्याधुनिक
जेल मंत्री ने बताया कि जेलों को अत्याधुनिक बनाने के लिए सेमी मॉड्यूलर किचन बनाई गई है. प्रदेश की बहुत सारी जेलों में हमने रोटी पकाने वाली मशीनें, आटा गूंदने की मशीनें, मनोरंजन के लिए हर बैरक में एक टीवी लगवाया है. जेल में किसी ने कानून अपने हाथ में लिया है तो उसको सजा मिली है.
जेल में अब सबके साथ समान व्यवहार
विपक्ष पर सवाल करते हुए कहा कि विपक्ष की क्या बात करें. पिछली सरकार के जेल मंत्री मुख्तार अंसारी के साथ लखनऊ में बिरियानी खाते थे. जेल में अपराधियों को घर जैसी सुविधा मिलती थी. अब ऐसा नहीं है. जेल में सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है.