उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ITI छात्र ने जीजा को फंसाने के लिए मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाने की दी धमकी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जीआरपी ने जिले के रेलवे स्टेशन को उड़ाने की झूठी धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जीआरपी के मुताबिक पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने यह काम किया था.

पंकज पंत, जीआरपी इंस्पेक्टर

By

Published : Aug 22, 2019, 11:35 PM IST

मुरादाबाद : जिले में एक युवक का ममेरे जीजा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद जीजा को फसाने के लिए युवक ने जीजा की आईडी से सिम लेकर नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) के नम्बर पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी. हालांकि मामले में जीआरपी ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मामले की जानकारी देते जीआरपी इंस्पेक्टर.

जानिए पूरा मामला-

  • जिले के युवक का ममेरे जीजा से विवाद हो गया था.
  • विवाद में युवक ने जीजा को फसाने के लिए जीजा की आईडी से सिम लिया.
  • सिम लेकर युवक ने नेशनल सिक्यूरिटी गार्ड (एनएसजी) के नम्बर पर कॉल कर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी.
  • मामले की सूचना मिलते ही एनएसजी ने इसकी तत्काल सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम और एसपी रेल को दी.
  • सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस, सिविल पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी.
  • चेकिंग के दौरान कुछ न मिलने पर भ्रम फैलाने के आरोप में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज किया.
  • मुकदमा दर्ज कर कॉल करने वाले मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगवा दिया.
  • सर्विलांस से पता चला मोबाइल नंबर बरेली निवासी संजय शुक्ला के नाम से जारी किया गया है.
  • जीआरपी की जांच में पता चला इस सिम से आशुतोष मिश्र निवासी गनुआपुर ने कॉल किया था.
  • मामले में जीआरपी ने आशुतोष मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

आशुतोष मिश्र को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो पता चला संजय शुक्ला से परिवारिक विवाद चला रहा था. जिसे फंसाने के लिए इंटरनेट के माध्यम से एनएसजी मुख्यालय का फोन नंबर लेकर गलत सूचना दी थी.
-पंकज पंत, जीआरपी इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details