उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'दबंग गर्ल' सोनाक्षी की बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी मामले में शुरू हुई जांच

मशहूर सिने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर कटघर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसको लेकर पुलिस टीम मुम्बई पहुंची है. दरअसल, मुरादाबाद के इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रमोद कुमार ने आरोप लगाया था कि छत्तीस लाख रुपये लेने के बाद भी सोनाक्षी सिन्हा दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने नहीं पहुंची थी और न ही उन्होंने पैसे वापस लौटाए.

अमित पाठक, एसएसपी.

By

Published : Jul 13, 2019, 5:04 AM IST

मुरादाबाद: फिल्म अभिनेत्री और बॉलीवुड की 'दबंग गर्ल' सोनाक्षी सिन्हा की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल, जिले के कटघर थाने में दर्ज मुकदमें में सोनाक्षी सिन्हा से पूछताछ के लिए मुरादाबाद से तीन सदस्यीय पुलिस टीम मुम्बई पहुंची है. वहां टीम ने सोनाक्षी के लीगल एडवाइजर से मामले से जुड़े दस्तावेज हासिल किए हैं.

मामले की जानकारी देते एसएसपी अमित पाठक.

क्या है पूरा मामला-

  • जनपद के शिवपुरी मौहल्ले में रहने वाले प्रमोद शर्मा इवेंट मैनजर हैं.
  • पिछले साल दिल्ली में एक फैशन शो के फाइनल राउंड के लिए उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को आमंत्रित किया था.
  • सोनाक्षी सिन्हा के फ्लाइट के टिकट और दिल्ली में रुकने का इंतजाम भी प्रमोद शर्मा ने किया था.
  • प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा और उनके मैनेजर के बैंक खाते में छत्तीस लाख रुपये भेजे थे.
  • कार्यक्रम शुरू होने से कुछ घण्टे पहले सोनाक्षी ने कार्यक्रम में आने से मना कर दिया.
  • इसके चलते आयोजकों ने प्रमोद शर्मा को जमकर प्रताड़ित किया.
  • प्रमोद शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा से पैसे वापस लौटाने की गुहार लगाई लेकिन सोनाक्षी के मैनेजरों ने उन्हें धमकियां दी.
  • प्रमोद शर्मा ने इसकी शिकायत एसएसपी मुरादाबाद से की.
  • कई दिन जांच के बाद भी जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो प्रमोद शर्मा ने जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की.
  • इसके बाद कटघर थाने में पुलिस ने सोनाक्षी समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

सोनाक्षी के खिलाफ शुरू हुई जांच-

  • ठंडे बस्ते में पड़े मुकदमें में अब पुलिस सक्रिय हुई है .
  • तीन पुलिस कर्मियों की एक टीम गुरुवार को मुम्बई पहुंची.
  • सोनाक्षी से पूछताछ करने गई टीम को सोनाक्षी घर पर नहीं मिली.
  • पुलिस टीम ने सोनाक्षी के लीगल एडवाइजर से मुलाकात की और कार्यक्रम में हिस्सा लेने को हुए करार के दस्तावेज हासिल किए.

सोनाक्षी के पक्ष द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है और जांच के बाद अगला कदम उठाया जाएगा.

-अमित पाठक, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details