मुरादाबाद:इंग्लैंड में आयोजित विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप में लगातार तीन मैचों में चार विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गये हैं. चार मैचों में 13 विकेट हासिल कर चुके शमी विश्व कप शुरू होने से पहले टीम में अपने स्थान को लेकर जूझ रहे थे. पत्नी से विवाद के बाद जोरदार वापसी कर रहे मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर उनके कोच काफी खुश हैं.
घरेलू विवाद से उबरकर विश्व कप में जलवा दिखा रहे मोहम्मद शमी, कोच ने मेहनत को दिया श्रेय
मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि शमी ने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की है. उनकी मेहनत का फायदा उन्हें विश्व कप में मिल रहा है.
मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन ने ईटीवी भारत से की बातचीत.
कोच बदरुद्दीन ने ईटीवी भारत से की बातचीत-
- अमरोहा के रहने वाले मोहम्मद शमी के विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन से हर कोई खुश है.
- मोहम्मद शमी पिछले कुछ महीनों से पत्नी हसीन जहां के साथ हुए विवाद को लेकर सुर्खियों में थे.
- मोहम्मद शमी विश्व कप से पहले टीम में चयन को लेकर भी आशंकित थे.
- घरेलू क्रिकेट में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनायी.
- विश्व कप प्रतियोगिता में राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के बाद शमी ने अमरोहा में स्थित फार्म हाउस में पिच बनाकर अभ्यास शुरू किया था.
- मोहम्मद शमी ने विश्व कप के लगातार तीन मैचों में चार विकेट हासिल किया है.
- शमी इस विश्व कप में एक हैट्रिक और एक पारी में पांच विकेट हासिल करने का कारनामा भी कर चुके हैं.
- शमी ने कड़ी मेहनत कर अपनी फिटनेस पर काम किया है, जिसका फायदा उन्हें विश्व कप में मिल रहा है.
गेंदबाजी में शमी के लौटने से भारतीय टीम संतुलित नजर आ रही है. भुवनेश्वर को भी चोट से वापसी के बाद मौके मिलना चाहिए. बुमराह के साथ शमी की जोड़ी अच्छी है. मुझे शमी और बुमराह की जोड़ी पर भरोसा है.
-बदरुद्दीन, क्रिकेट कोच