उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला दिवस के मौके पर रेलवे ने किया नारी शक्ति को सलाम, मेल एक्सप्रेस लेकर महिला स्टाफ हुईं रवाना - मेल एक्सप्रेस ट्रेन

महिला दिवस के मौके पर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने महिला दिवस को अपने खास अंदाज में मनाया. रेलवे ने मुरादाबाद से हरिद्वार जाने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन की कमान महिला स्टाफ को सौंपी.

मेल एक्सप्रेस लेकर महिला स्टाफ हुईं रवाना

By

Published : Mar 8, 2019, 3:02 PM IST

मुरादाबाद :महिला दिवस के मौके पर उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने महिला शक्ति को अपने खास अंदाज में मनाया. रेलवे ने मुरादाबाद से हरिद्वार जाने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन की कमान महिला स्टाफ को सौंपी. ट्रेन चलाने से लेकर टीटी और गार्ड की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपने के बाद डीआरएम ने ट्रेन को रवाना किया. महिला दिवस के मौके पर मिले इस बड़े अवसर को महिला स्टाफ ने भी जमकर सराहा.

मेल एक्सप्रेस लेकर महिला स्टाफ हुईं रवाना,


इलाहाबाद से हरिद्वार जाने वाली मेल एक्सप्रेस ट्रेन जब शुक्रवार दोपहर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंची तो रेलवे अधिकारी ट्रेन का स्वागत करने स्टेशन पर मौजूद थे. मुरादाबाद से ट्रेन के स्टाफ को बदला जाना था और महिला दिवस के मौके पर मुरादाबाद से हरिद्वार तक ट्रेन ले जाने की जिम्मेदारी महिला स्टाफ को दी गई थी. ट्रेन के आते ही महिला स्टाफ ने ट्रेन संचालन की बागडोर संभाली और ट्रेन संचालन की औपचारिकता पूरी करने के बाद ट्रेन लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गईं. मौके पर डीआरएम मुरादाबाद मंडल भी मौजूद रहे और उन्होंने महिला स्टाफ को अपनी शुभकामनाएं दी.

ट्रेन में चालक और सहायक चालक की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपने के अलावा महिला टीटी और महिला गार्ड नियुक्त किए गए. सुरक्षा को लेकर महिला सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया. महिला दिवस के मौके पर मिले इस अवसर से महिला स्टाफ काफी खुश नजर आईं और उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस अवसर को वह पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगी. महिला दिवस के मौके पर डीआरएम ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में महिलाओं को रेलवे के दूसरे महत्वपूर्ण विभागों में ज्यादा अवसर प्रदान किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details