उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में दारोगा गिरफ्तार, विवेचना से नाम निकालने के लिए मांगी थी रिश्वत - inspector arrested in moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एसएसपी ने रिश्वत मांगने के आरोप में दारोगा पर कड़ी कार्रवाई की है. दरअसल आरोपी दारोगा विवेचना से नाम निकालने के नाम पर 30 हजार रुपये की मांग रहा था.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 18, 2019, 8:55 PM IST

मुरादाबाद: मुकदमे में विवेचना से आरोपियों के नाम निकालने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप में दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल पीड़ित ने दारोगा की रुपये मांगते हुए वीडियो बनाकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद एसएसपी ने साक्ष्यों के आधार पर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज कर दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

रिश्वत लेने के आरोप में दारोगा गिरफ्तार.

125 लोगों पर दर्ज हुआ था मुकदमा

  • सावन के महीने में थाना सिविल लाइन की आशियाना चौकी क्षेत्र में एक कार की कांवरियों से टक्कर हो गई थी.
  • टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर हंगामा किया था.
  • हंगामे की वीडियो चौकी इंचार्ज अभिनव देशवाल ने बनाई थी.
  • जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने 125 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया था.
  • चौकी इंचार्ज ने लोगों को मुकदमे में से नाम निकालने के नाम पर लोगों से 10-10 हजार रुपये की मांग की.
  • वहीं तीन और लोगों के नाम निकालने के लिए 30 हजार रुपये की मांग की गई.

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

  • पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अमित पाठक से की.
  • शिकायत पर एसएसपी ने रिश्वत लेने के साक्ष्य दिखाने की बात कही.
  • पीड़ित ने दारोगा द्वारा रुपयों की मांग करते हुए एक वीडियो बनाकर एसएसपी को सौंप दिया.
  • एसएसपी अमित पाठक ने सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.
  • मुकदमा दर्ज होने के बाद दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक दारोगा के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया गया है. एक मुकदमे की विवेचना में से नाम हटाने के लिए 10-10 हजार रुपये की मांग की गई थी. साक्ष्यों के आधार पर दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
-अमित पाठक, एसएसपी, मुरादाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details