मुरादाबादःजिले के कुंदरकी कस्बे की पुलिस ने जमीन को लेकर हुए विवाद के एक मामले में आठ भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इसमें एक मृतक भी शामिल है. लोगों का कहना है कि आठवें नंबर के इस आरोपी की मौत 2014 में हो चुकी है. पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज लोगों ने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है...लिखकर पलायन की धमकी दी है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्य़वाही की बात कह रही है.
कुंदरकी रेलवे स्टेशन के पास एक जमीन पर हर वर्ष रामलीला का मंचन होता है. यह जमीन दिनेश कुमार भटनागर की है. कुंदरकी रामलीला कमेटी हर वर्ष जमीन के मालिक दिनेश कुमार भटनागर से अनुमति लेकर उस स्थान पर रामलीला का मंचन करती है. अब दिनेश कुमार भटनागर ने रामलीला कमेटी को मंचन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. लगभग 10 दिन पूर्व ही इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया.
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रवीन भूषण साथियों के साथ वहां पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाने लगे. इसे लेकर विवाद हुआ. इस दौरान लोगों ने निर्माण कार्य़ तोड़ दिया. प्लास्टिक के शेड में आग लगा दी. पुलिस ने दिनेश कुमार की तहरीर पर 8 भाजपा नेताओं सहित 12 लोगों के खिलाफ नामजद व दो दर्जन अज्ञात लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. अब यहां के लोगों का आरोप है कि एफआईआर में शामिल आठवें नंबर के आरोपी सेवाराम की 11 दिसंबर 2014 को मौत हो चुकी है.