उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुंदरकी में ऐसा क्या हुआ कि लोगों ने घरों के आगे लिख दिया मकान बिकाऊ है...आखिर क्यों दी पलायन की धमकी - मकान बेचने के पोस्टर कहां लगे

मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे में इन दिनों पुलिस की कार्यशैली को लेकर लोगों में खासी नाराजगी है. इसी के चलते लोगों ने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है लिख दिया है. चलिए जानते हैं आखिर यहां के लोग पलायन की धमकी क्यों दे रहे हैं.

कुंदरकी.
कुंदरकी.

By

Published : Dec 23, 2021, 7:43 PM IST

मुरादाबादःजिले के कुंदरकी कस्बे की पुलिस ने जमीन को लेकर हुए विवाद के एक मामले में आठ भाजपा कार्यकर्ताओं समेत 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. इसमें एक मृतक भी शामिल है. लोगों का कहना है कि आठवें नंबर के इस आरोपी की मौत 2014 में हो चुकी है. पुलिस की इस कार्यशैली से नाराज लोगों ने घरों के बाहर मकान बिकाऊ है...लिखकर पलायन की धमकी दी है. वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्य़वाही की बात कह रही है.

कुंदरकी रेलवे स्टेशन के पास एक जमीन पर हर वर्ष रामलीला का मंचन होता है. यह जमीन दिनेश कुमार भटनागर की है. कुंदरकी रामलीला कमेटी हर वर्ष जमीन के मालिक दिनेश कुमार भटनागर से अनुमति लेकर उस स्थान पर रामलीला का मंचन करती है. अब दिनेश कुमार भटनागर ने रामलीला कमेटी को मंचन की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. लगभग 10 दिन पूर्व ही इस जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करा दिया.

कुंदरकी में लोगों ने घरों के बाहर इस तरह लिखा मकान बिकाऊ है.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष व भाजपा नेता प्रवीन भूषण साथियों के साथ वहां पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाने लगे. इसे लेकर विवाद हुआ. इस दौरान लोगों ने निर्माण कार्य़ तोड़ दिया. प्लास्टिक के शेड में आग लगा दी. पुलिस ने दिनेश कुमार की तहरीर पर 8 भाजपा नेताओं सहित 12 लोगों के खिलाफ नामजद व दो दर्जन अज्ञात लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. अब यहां के लोगों का आरोप है कि एफआईआर में शामिल आठवें नंबर के आरोपी सेवाराम की 11 दिसंबर 2014 को मौत हो चुकी है.

कुंदरकी में लोगों ने दी पलायन की धमकी.

लोगों का आरोप है कि पुलिस उत्पीड़न कर रही है. इस वजह से वे पलायन को मजबूर हो रहे हैं. पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इस जमीन पर 1960 से रामलीला होती आ रही है. जमीन के मालिक अब इसे बेच रहे हैं. रामलीला के लिए दूसरा स्थान दिया जाए ताकि हिंदू अपना त्यौहार मना सकें. इस मामले में पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर लिए हैं. मृतक को भी आरोपी बना दिया है. 12 परिवारों ने अपने मकानों के आगे पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर मकान बिकाऊ है...लिख दिया है.

एफआईआर में दर्ज मृतक का नाम.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या जमीन खरीद मामला : सरकार ने जांच के दिए आदेश, रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

इस बारे में बिलारी सीओ देश दीपक का कहना है कि रामलीला वाली जगह पर हो रहे निर्माण कार्य को 21 दिसम्बर की रात में कुछ स्थानीय लोगों ने ध्वस्त किया था. भूस्वामी की तहरीर पर कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. अगर किसी ऐसे व्यक्ति का नाम एफआईआर में आया है जिसकी मृत्यु हो चुकी है तो उसे जांच कर ठीक किया जाएगा. स्थानीय लोगों के पलायन की कोई बात नहीं है. सभी को समझा दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details