उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किरणमय नंदा बोले-लाल टोपी क्रांति का निशान...सीएम योगी गुंडों के नेता - भाजपा की ताजी खबर

गोरखपुर रैली में लाल टोपी पर पीएम नरेंद्र मोदी के तंज को लेकर सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने विरोध किया है. उनका कहना है कि लाल टोपी क्रांति का निशान है. यह 2022 के चुनाव में क्रांति लाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में सबसे ज्यादा गुंडे हैं. सीएम योगी उनके नेता हैं.

बीजेपी पर बरसे किरणमय नंदा.
बीजेपी पर बरसे किरणमय नंदा.

By

Published : Dec 9, 2021, 5:27 PM IST

मुरादाबादः गोरखपुर रैली में लाल टोपी पर पीएम नरेंद्र मोदी के तंज को लेकर सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा ने विरोध किया है. उनका कहना है कि लाल टोपी क्रांति का निशान है. यह 2022 के चुनाव में क्रांति लाएगी. उन्होंने कहा कि खून का रंग भी तो लाल है. आखिर लाल रंग पर वह इतना क्रोधित क्यों हैं.

उन्होंने सपा के गुंडों वाले बीजेपी के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा में सबसे ज्यादा गुडें हैं. सीएम योगी ही कहते हैं कि ठोंक दो...आखिर यह किसकी भाषा है. वह गुंडों के नेता हैं. उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक प्रदेश की जनता बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है. अब जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.

सीएम योगी और बीजेपी पर बरसे सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद किरणमय नंदा.

साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि मुरादाबाद से छह विधायक जीतकर सपा की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे. इस मौके पर उन्होंने सपा की चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की.

उन्होंने कहा कि 122 विधानसभाओ की समीक्षा हो चुकी है. यूपी की कुल 300 विधानसभाओं की समीक्षा होनी है. मुरादाबाद की भी 6 विधानसभाओ की समीक्षा हो चुकी है. 2017 में 6 में से 4 विधानसभा हमने जीती थी. इस बार 6 की 6 विधानसभा पर सपा के विधायक जीतकर विधानसभा में जाएंगे. दूसरी बार अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः चार साल तक चली थी अखिलेश-डिंपल की लव स्टोरी, आस्ट्रेलिया से भेजते थे प्रेम की पाती...पढ़िए पूरी खबर



जब उनसे कांग्रेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस धरातल पर है. यूपी का अगला चुनाव केवल सपा और भाजपा के बीच होगा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details