उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने मेरी वजह से रामपुर में साइकिल चलाई है : इमरान प्रतापगढ़ी

कांग्रेस के पूर्व विधायक राहत मोलाई की बरसी में शामिल होने शायर इमरान प्रतापगढ़ी शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे. कार्यक्रम में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'कल रामपुर में जो अखिलेश यादव ने साईकिल चलाई, उसका श्रेय मुझको जाता है.'

राहत मोलाई की बरसी कार्यक्रम
राहत मोलाई की बरसी कार्यक्रम

By

Published : Mar 13, 2021, 11:02 PM IST

मुरादाबाद : कांग्रेस के पूर्व विधायक राहत मोलाई की बरसी के कार्यक्रम में शामिल होने शायर इमरान प्रतापगढ़ी शनिवार को मुरादाबाद पहुंचे. राहत मोलाई कौमी एकता संस्था के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, 'कल रामपुर में जो अखिलेश यादव ने साईकिल चलाई, उसका श्रेय मुझको जाता है.' विधानसभा चुनाव में यह तो भविष्य तय करेगा कि कौन किसके साथ समझौता कर चुनाव लड़ेगा. पत्रकारों के ऊपर हुए हमला लोकतंत्र पर हमला है. सपा के नेताओं को मुरादाबाद के पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए.'


'सपा को मुझको श्रेय देना चाहिए'

कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व अधिवक्ता राहत मोलाई की बरसी पर राहत मोलाई कौमी एकता के बैनर तले आईएमए हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और शायर इमरान प्रतापगढ़ी भी मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा 'सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कल 12 मार्च को रामपुर में साइकिल चलाई. इस साइकिल चलाने के लिए सपा को मुझको श्रेय देना चाहिए.'

'इतने बड़े नेता को पार्टी पूछ नहीं रही'

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि 'जिस दिन आजम खां के घर मैं गया, उसके तीसरे दिन अखिलेश यादव रामपुर पहुंच गए थे. अब रामपुर में साइकिल चला रहे हैं. इसको जमीन पर उतरने आजम खां की हिमायत करने के लिए मजबूर किया है. अपनी ही पार्टी के इतने बड़े नेता को समाजवादी पार्टी पूछ ही नहीं रही थी. मेरे रामपुर पहुंचने के बाद पूरी समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतर आई.' पत्रकारों के साथ हुई मारपीट को लेकर इमरान ने कहा, 'वैचारिक और राजनैतिक रूप से मेरा विपक्षी क्यों नहीं रहा हो, जिसके खिलाफ जुल्म हो रहा है उनके खिलाफ लोगों को खड़ा करना यही मेरा काम है.'

इसे भी पढ़ें-125 PCS अधिकारियों के हुए तबादले

'पत्रकारों से माफी मांगे सपा'

उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमला और पत्रकारों पर मुकदमा, यह मौजूदा सरकार का काम है. विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री से यह उम्मीद नहीं रख सकते कि वह इतने बौखला जाएं. मैं विपक्ष के दूसरी पार्टी के नेता की हैसियत से कहता हूं कि मुरादाबाद के सपा नेताओं को पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए.' वहीं,गठबंधन के सवाल परइमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कौन किसके साथ गठबंधन करेगा या समझौता करेगा यह फैसला गर्त में है. यह तो भविष्य तय करेगा. अभी बहुत समय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details