मुरादाबादः हर मुस्लिम को पाक रमजान का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. कोरोना महामारी फैलने की वजह से देश भर में लॉकडाउन है और शनिवार से रमजान का महीना शुरू हो रहा है.
मुरादाबाद: इमाम ने की लोगों से अपील, रमजान में घर पर ही रहकर करें इबादत - appeals for ramadan
लॉकडाउन में रमजान का महीना शनिवार से शुरू हो रहा है. कोरोना महामारी से बचने और रमजान महीने में इबादत करने के लिए मुरादाबाद शहर के इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने जनता से अपील की है कि माह-ए-रमजान में घर पर ही तरावीह पढ़ें.
रोजा रखने और लॉकडाउन का पालन करने के लिए शहर के इमाम ने लोगों से अपील की है कि रमजान के महीने में घर से बाहर नहीं निकले, घर में रहकर अल्लाह की इबादत करें. मस्जिद में पांच लोग से ज्यादा नमाज न अदा करें. तरावीह सुन्नत है इसलिए घर पर भी पढ़ सकते हैं.
घर पर ही पढ़ें तरावीह
इमाम ने कहा कि लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में कोई भी व्यक्ति बाहर न निकले, अगर बाहर निकलना जरुरी है तो मुंह पर मास्क लगाकर निकलेें और सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखें. जब घर में वापस आएं तो साबुन से हाथ धोएं और सैनिटाइज करें.
उन्होंने माह-ए-रमजान के लिए बताया कि मस्जिदों में 5 लोग से ज्यादा नमाज नहीं पढ़ें. बाकी लोग घर पर रहकर अल्लाह की इबादत करें. इमाम ने कहा कि तरावीह सुन्नत है इसलिए घर पर भी पढ़ सकते हैं.