उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: इमाम बुखारी ने सपा MLA के आरोपों का किया खंडन - मुरादाबाद में पुलिस पर पथराव

दिल्ली के शाही इमाम अहमद बुखारी ने मुरादाबाद के सपा विधायक के आरोपों का खंडन किया है. विधायक के वायरल वीडियो का शाही इमाम ने संज्ञान लेते हुए अपना भी वीडियो वायरल कर विधायक की बात का खंडन किया.

सपा विधायक का एक वीडियो वायरल
सपा विधायक का वीडियो वायरल

By

Published : Apr 19, 2020, 2:02 PM IST

मुरादाबाद:जिले में सपा विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमे थाने में खड़े विधयाक नागफनी क्षेत्र में बवाल करने वालो को छुड़वाने की बात कह रहे थे. साथ ही दिल्ली के इमाम अहमद बुखारी का नाम लेकर कह रहे है उन्होंने तुम्हारी मदद के लिए मना किया है. विधायक के वायरल वीडियो का शाही इमाम ने संज्ञान लेते हुए वीडियो वायरल कर विधायक की बात का खंडन किया.

इमाम बुखारी ने सपा MLA के आरोपों का किया खंडन
मुरादाबाद में बीती 13 अप्रैल को थाना नागफनी इलाके के रहने वाले कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई थी. उस परिवार के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन करने के लिए 15 अप्रैल को वहां पहुंची पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर हुए जानलेवा हमले में डॉक्टर सहित कई लोग घायल हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 आरोपियों की पहचान कर उन्हें जेल भेज दिया था. लेकिन 11 लोगों को अपनी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही थी.

मुरादबाद देहात से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने थाने में पहुंचकर हिरासत में इन सभी 11 लोगों से कहा कि आप लोगों की वजह से पूरे देश के मुसलमान शर्मिंदा हैं. अहमद बुखारी साहब फोन करके बाबरी साहब से ये कह रहे हैं कि इन लोगों की मदद मत करना. फिर भी हम आपको छुड़ाने चले आए. लेकिन अंदर से मन गवाही नहीं दे रहा है.

इस पूरी बात का वीडियो कुछ ही समय मे मुरादाबाद से 160 किलोमीटर दूर दिल्ली में बैठे शाही ईमाम अहमद बुखारी के कानों तक पहुंच गई. शनिवार देर रात उनके द्वारा भी तुरंत मुरादाबाद देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी के थाने में उनके नाम से कही बात का खंडन करते हुए अपने बयान का वीडियो भी जनता के बीच पहुंचा दिया.इस वीडियो में शाही इमाम अहमद बुखारी ने विधायक द्वारा कहे गए शब्दों का खंडन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details