मुरादाबाद:जिले के कटघर थाना क्षेत्र में ड्रग्स विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध दवाइयों का जखीरा बरामद हुआ है. गोविंदनगर मोहल्ले में एक घर में रखी इन दवाइयों को नशे के लिए इस्तेमाल किया जाता था. पुलिस ने दवा बेचने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है. ड्रग्स विभाग दवाइयों का सैम्पल लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटा है. वहीं दवा तस्करों के इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को तलाश किया जा रहा है.
- जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदनगर मोहल्ले में अवैध दवाइयों की जानकारी ड्रग्स विभाग को काफी समय से मिल रही थी.
- एक घर में रखी इन दवाइयों को मेडिकल स्टोर और देहात क्षेत्रों में सप्लाई किया जा रहा था.
- नारकोटिक्स श्रेणी की इन दवाइयों को नशे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था.
- ड्रग्स विभाग के मुताबिक इन दवाइयों को बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं बेचा जा सकता है.
- इसके बावजूद जनपद में अवैध दवा तस्कर धड़ल्ले से बेच रहे थे.
- पुलिस के साथ आज ड्रग्स विभाग ने छापेमारी कर पांच लाख रुपये मूल्य की दवाइयां बरामद की हैं.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: बस और ट्रक की भिड़ंत, 15 से ज्यादा लोग घायल