मुरादाबादःजिले के मझोला थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना मिली की एक मकान में बदमाशों ने लूट के बाद एक महिला की हत्या कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि महिला की हत्या उसके पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की थी. पुलिस ने बताया कि आरोप पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध चल रहा है.
अवैध संबंध के शक में की हत्या
आरोपी जितेंद्र का विवाह करीब 02 वर्ष पूर्व मंजू के साथ हुआ था. विवाह के समय से ही जितेंद्र को अपनी पत्नी के ऊपर अवैध संबंध होने का शक था. इसी बात को लेकर जितेंद्र तथा मंजू के बीच झगड़ा होता रहता था. आरोप है कि जितेंद्र अपनी पत्नी मंजू से अपने घर से रुपये लाने के लिए कहता था. खुलासे में पता चला कि पिछले 1 महीने से जितेंद्र हत्या करने की योजना बना रहा था. जितेंद्र ने अपने साथी साबिर, शावेज, टिंकू और अरविंद के साथ मिलकर घर में नकली लूटकर का षडयंत्र रच पत्नी की हत्या की योजना बनाई थी.
इस तरह से दिया लूट और हत्या की घटना को अंजाम
शावेज अपने दो दोस्त टिंकू और अरविंद को लेकर दिनांक 30 नवंबर 2020 को रात्रि करीब 12 बजे जितेंद्र के घर में अंदर आए. योजना के अनुसार जितेंद्र, शावेज, टिंकू और अरविंद ने मंजू का गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के पहने जेवर और मोटरसाइकिल लेकर चले गए. घटना के दौरान जितेंद्र ने अपने हाथ तथा मुंह को चुन्नी से बंधवा लिया था. साथियों से कहा की जाते हुए बाहर से ताला लगा देना. शावेज ने मुख्य दरवाजे पर ताला लगा दिया और वहां से चले.
11 घंटे के अंदर पुलिस ने घटना का किया खुलासा
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने लूट और महिला की हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि जनपद के मझोला थाना क्षेत्र गागन वाली मैनाठेर में महिला मंजू पत्नी जितेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. मृतका के पति जितेंद्र ने पुलिस को बताया था कि हथियारबंद पांच बदमाशों ने उसकी पत्नी की गला दबाकर हत्याकर और लूटपाट करने के बाद फरार हो गए थे. मझोला थाना पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की तो यह बात सामने आई कि पति जितेंद्र ने ही पत्नी के अवैध संबंध के शक के चलते उसकी हत्या की थी. पुलिस ने थाना मझोला में धारा 498 ए/304 बी और 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों को जेल भेजा गया है.