मुरादाबाद:जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक होटल मैनेजर द्वारा जहर खाकर खुदकुशी करने के मामले में नया मोड़ आया है. तीन दिन पहले पत्नी से विवाद के बाद खुदकुशी करने वाले होटल मैनेजर के मोबाइल से परिजनों को एक वीडियो मिला है, जो जहर खाने के दौरान होटल मैनेजर ने बनाया था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में होटल मैनेजर पत्नी को कोसते हुए जहर खाते हुए नजर आ रहा है. परिजनों के मुताबिक पत्नी के घर छोड़ कर जाने के बाद से मैनेजर परेशान था और इसी सदमे में उसने जहर खाकर खुदकुशी कर ली.
महत्वपूर्ण बिंदु
- सिविल लाइन थाना क्षेत्र में होटल मैनेजर ने शुक्रवार को की थी खुदकुशी.
- होटल मैनेजर के जहर खाने का वीडियो हो रहा वायरल.
- वायरल वीडियो में पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहरा रहा होटल मैनेजर.
- होटल मैनेजर की पत्नी के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की परिजन कर रहे मांग.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार कॉलोनी में रहने वाले मुनीष शर्मा एक होटल में मैनेजर थे और तीन दिन पहले शुक्रवार को उन्होंने अपने कमरे में जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
घटना के तीन दिन बाद मुनीष का जहर खाकर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद परिजन पत्नी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. परिजनों के मुताबिक दो साल पहले मुनीष ने परिजनों की मर्जी के खिलाफ एक स्थानीय युवती से लव मैरिज की थी और वह अपनी पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहने लगा था. पिछले कुछ महीनों से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा था, जिसके चलते मुनीष की पत्नी मोहिनी ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी.
मुनीष और मोहिनी के बीच लगातार बढ़ते झगड़े के बाद मोहिनी चार दिन पहले मुनीष का साथ छोड़कर अपनी बहन के पास दिल्ली चली गई, जिसके बाद मुनीष ने खुदकुशी करने की ठान ली. सल्फास की गोलियां खाते हुए मुनीष ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें वह मोहिनी पर माता-पिता को गालियां देने की बात कह रहा है.
सुसाइड के लिए मुनीष ने मोहिनी, मोहिनी की बहन और पिता को जिम्मेदार ठहराया है. मोबाइल में रिकॉर्ड इस वीडियो के सामने आने के बाद परिजन कार्रवाई की मांग कर रहें है. एसपी सिटी अमित आनन्द के मुताबिक परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:मुरादाबाद: टीएमयू अस्पताल की पांचवी मंजिल से कूदा कोरोना संक्रमित सिपाही, मौत
मुनीष की मौत की सूचना पड़ोसियों ने परिजनों को दी थी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे थे. पुलिस को मुनीष के कमरे में एक पत्र भी मिला था, जिसमें मोहिनी ने अब वापस न लौटने की बात कही थी. परिजनों के मुताबिक मुनीष इस सदमे को नहीं झेल पाया और उसने खुदकुशी कर अपनी जान ले ली.