मुरादाबाद: बुखार के मरीज को कोरोना वायरस संदिग्ध समझकर दो निजी अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया था. इसके बाद मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सीएमओ के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच कराई जा रही है और दोनों निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है.
बिलारी थाना क्षेत्र के निवासी गोपाल की मंगलवार को जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि समय पर गोपाल का इलाज हुआ होता, तो उसकी मौत नहीं होती. उनके मुताबिक दोनों अस्पतालों ने गोपाल को कोरोना संदिग्ध समझकर भर्ती नहीं किया, जिससे इलाज में देरी के चलते उसकी मौत हो गई.