उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के प्रयास में हिन्दू समाज पार्टी के नेता गिरफ्तार - हिंदू समाज पार्टी

हिन्दू समाज पार्टी की पहली मीटिंग 14 नवंबर को मुरादाबाद में की गई थी. इस मीटिंग का एक वीडियो वायरल हुआ जो लोगों को भड़काने का काम कर रहा था. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिन्दू समाज पार्टी के नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

प्रांशु जोशी

By

Published : Nov 17, 2019, 3:00 PM IST

मुरादाबादःराम मन्दिर पर फैसला आने के बाद पूरे देश में सतर्कता बरतने के साथ-साथ प्रदेश में भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. किसी भी प्रकार से साम्प्रदायिक सौहार्द्र खराब न हो पाए. कमलेश तिवारी की मौत के बाद हिन्दू समाज पार्टी के नेता द्वारा की गई मीटिंग का एक वीडियो वायरल हुआ.

जानकारी देते एसपी सिटी.

मीटिंग का वीडियो वायरल

  • कमलेश तिवारी की मौत के बाद हिन्दू समाज पार्टी की पहली मीटिंग मुरादाबाद में की गई.
  • मीटिंग में खुद को प्रदेश अध्यक्ष बताने वाले प्रांशु जोशी ने भड़काऊ बयान दिया था.
  • प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी जुबान से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने वाला जहर उगला.
  • इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
  • पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

14 नवम्बर को इनकी कोई मीटिंग थी. जिसमें इन्होंने एक विवादित साम्प्रदायिक बयान दिया था. पूछताछ में इन्होंने कबूल किया कि इस तरह का बयान इनके द्वारा दिया गया है. इनके विरुद्ध मुकदमा लिखकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. इन पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की जो धाराएँ होती हैं वो लगाई गई है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details