उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: राष्ट्रपति को खून से खत लिख लगाई गुहार, माफ हो स्कूल फीस और बिजली का बिल - हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांशु जोशी

मुरादाबाद जिले में प्राइवेट स्कूल संचालक अभिभावकों पर तीन महीने की फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं. इसको लेकर हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखा है.

हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांशु जोशी.
हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांशु जोशी.

By

Published : May 7, 2020, 11:17 AM IST

मुरादाबाद: लॉकडाउन में अभिभावकों के सामने स्कूल की फीस भी बड़ी समस्या है. स्कूल प्रशासन अभिभावकों को जल्द से जल्द फीस जमा करने का मैसेज भेजकर दबाव बना रहे हैं. ऐसे में हिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बच्चों की फीस और तीन महीने का बिजली बिल माफ करने के लिए राष्ट्रपति को अपने खून से पत्र लिखा है. साथ ही राहत न मिलने पर आंदोलन की बात भी कही है.

राष्ट्रपति को खून से लिखा खत.
राहत न मिली तो होगा अंदोलनहिन्दू समाज पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांशु जोशी का कहना है कि लॉकडाउन में लोगों का बुरा हाल है. इस बीच प्राइवेट स्कूल संचालक अभिभावकों पर तीन महीने की फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं. अभिभावक स्कूल की फीस कहां से देंगे. देश में सभी प्राइवेट स्कूलों की तीन महीने की फीस माफ हो साथ ही बिजली उपभोक्ताओं के भी तीन महीने का बिल भी माफ होना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी के लॉकडाउन के फैसले का हम स्वागत करते हैं राहत न मिलने की स्थिति में आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details