मुरादाबाद : भोजपुर इलाके के पीपलसाना रेलवे क्रॉसिंग के निकट सड़क किनारे घास चर रहीं भेड़ों पर हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया. हादसे में करीब 75 भेड़ों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पशुपालन की टीम भेड़ों का पोस्टमार्टम करने के लिए साथ ले गई. पशुपालक चरण सिंह ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की. सूचना मिलने पर सपा विधायक हाजी नासिर कुरैशी भी घटनास्थल पर पहुंचे और पशुपालक को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
दहाड़े मारकर रोया पशुपालक : पीपलसाना निवासी भाई चरण सिंह और लाखन सिंह भेड़ पालने का काम करते हैं. रोज की तरह सोमवार सुबह भेड़ों को चराने के लिये मुरादाबाद रामनगर हाईवे के पास रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे थे. भेड़ें चरते हुए एक गड्ढे में पहुंच गईं, जहां पानी भरा था. भेड़ें जहां चर रही थीं, उसके ऊपर से 11 हजार की बिजली लाइन गुजरी रही थी. अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया. कुछ ही मिनटों में 75 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई. जिस समय तार टूट कर गिरा, उस समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो किसी की जान भी जा सकती थी. भेड़ों को करेंट से मरता देख चरण सिंह दहाड़े मारकर रोने लगा. चरण सिंह ने बताया कि कुछ भेड़ें लोन लेकर ली थीं, जबकि कुछ साझे में पाल रहा था. कुल मिलाकर 80 भेड़ें उनके पास थीं, जिसमें से 75 की मौत हो गई.