मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश पुलिस में 10 साल 9 महीने 4 दिन अपनी सेवा देने के बाद के वीकॉन श्वान ने आज अपनी अंतिम सांस ली. वीकॉन श्वान (लेब्राडोर) डॉन स्निफर श्वान (विस्फोटक) के रूप में 20 जून 2012 से उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहा था. आज रविवार को वीकॉन श्वान (लेब्राडोर) डॉग की मृत्यु के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी. पुलिस लाइन में आज एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक और एएसपी द्वारा राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी.
मुरादाबाद पुलिस विभाग में रविवार को उस समय गम का माहौल छा गया. जब पुलिस विभाग में सब का प्यार वीकॉन श्वान (लेब्राडोर) डॉन ने अंतिम सांस ली. वीकॉन श्वान (लेब्राडोर) डॉन पिछले 10 साल 9 महीने 4 दिन तक पुलिस विभाग में स्निफर श्वान ( विस्फोटक) के रूप में अपनी सेवा देता हुआ आ रहा था. पिछले कुछ समय से लंबी बीमारी के चलते आज रविवार को वीकॉन श्वान (लेब्राडोर) डॉन का देहांत हो गया. वीकॉन श्वान (लेब्राडोर) का जन्म दिनांक 20 जुलाई 2011 को हुआ था. वीकॉन स्वान को स्निफर श्वान (विस्फोटक) के रूप में उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 जून 2012 को नियुक्त किया गया था. वीकॉन श्वान (लेब्राडोर) डॉन की मृत्यु के पश्चात आज रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस द्वारा राजकीय सम्मान सहित सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई.