उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: स्वास्थ्य मंत्री का आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया घेराव, सेवा बढ़ाने की मांग - yogi govt

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उनका घेराव किया. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने करार बढ़ाने और दोबारा से अपनी सेवा बढ़ाने की मांग की.

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री का किया घेराव.

By

Published : Nov 12, 2019, 5:16 PM IST

मुरादाबाद:स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने मुरादाबाद पहुंचे. निरीक्षण के दौरान आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उनके सामने अपनी मांगें रखीं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आपका कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, जो खत्म हो गया है.

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री का किया घेराव.


स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

  • अस्पतला में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकार और कंपनी के बीच हुए करार की सीमा खत्म होने की वजह से बेरोजगार हो गए हैं.
  • पिछले एक हफ्ते से सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.
  • जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने घेराव किया.
  • आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने करार बढ़ाने और दोबारा से अपनी सेवा बढ़ाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें:- प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की दुबई यात्रा पर अजय कुमार लल्लू का दावा दिखा कमजोर

विश्व बैंक की परियोजना 2012 से लेकर 2017 तक करार था, जिसका पेमेंट भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को किया जा रहा था. विश्व बैंक का करार खत्म होने के बाद सरकार ने दो साल का करार आगे बढ़ाया था, जो 30 सितंबर को खत्म हो गया है. सरकार अपने हिसाब से करार आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है. अगर सब सही रहा तो करार आगे बढ़ेगा.
-जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details