मुरादाबाद:स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने मुरादाबाद पहुंचे. निरीक्षण के दौरान आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उनके सामने अपनी मांगें रखीं. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आपका कॉन्ट्रैक्ट हुआ था, जो खत्म हो गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
- अस्पतला में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी सरकार और कंपनी के बीच हुए करार की सीमा खत्म होने की वजह से बेरोजगार हो गए हैं.
- पिछले एक हफ्ते से सभी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.
- जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने घेराव किया.
- आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने करार बढ़ाने और दोबारा से अपनी सेवा बढ़ाने की मांग की.