मुरादाबाद:स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अपने दो दिन दौरे पर मंडल के सभी जिलों की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने मुरादाबाद जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय की पैथोलॉजी लैब और जिला चिकित्सालय के रसोईघर और लॉन्ड्री रूम का भी निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने अपनी सेवा अवधि बढ़ाए जाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा.
स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे अस्पताल की समीक्षा की जा रही हैं. साथ ही पूरे मुरादाबाद मंडल की समीक्षा भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुबह मैं मुरादाबाद जिला अस्पताल की व्यवस्था देखने के लिए यहां आया हूं. जिला अस्पताल में किन-किन चीजों की कमियां है, डॉक्टरों की कमियां है, दवाइयों की कमियां है. इन सब की समीक्षा के लिए मैं यहां आया हुआ हूं. यहां मैंने पाया कि डॉक्टरों की कमी तो है ही. पॉपुलेशन के अनुसार डॉक्टर की संख्या भी कम है.