मुरादाबाद:कोरोना संकट के बीच मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने दो युवकों की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिलने के बाद युवकों को अस्पताल भेजने के बजाय उनके घर भेज दिया. वहीं जब पड़ोसियों ने मामले को लेकर एतराज जताया तो स्वास्थ्य महकमे को गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद दोनों युवकों को घर से अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि दोनों युवक क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे और सैम्पल पॉजिटिव आने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया जाना था. वहीं मामले में स्वास्थ्य विभाग गलतफहमी के चलते युवकों को घर पहुंचने की बात स्वीकार कर रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव मरीजों को पहुंचा दिया घर
बता दें कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की एक लाहपरवाही ने कई लोगों की नींद उड़ा दी. दरअसल 21 अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के रहने वाले दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं युवक पहले से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में थे, लिहाजा उन्हें आईएफटीएम में क्वारंटाइन कर रखा गया था. बता दें कि मंगलवार रात आई रिपोर्ट के बाद बुधवार को युवकों को अस्पताल में भर्ती किया जाना था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से दोनों युवक घर पहुंचा दिए गए.
इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत