उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीजों को पहुंचा दिया घर - coronavirus latest news

यूपी के मुरादाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल की बजाय घर पहुंचा दिया. साथ ही मरीजों को कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट भी थमा दी. हांलाकि स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के नाम एक जैसे होने की वजह से हुई गलती को स्वीकारा है.

मुरादाबाद ताजा समाचार
स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लाहपरवाही, कोरोना मरीजों को अस्पताल के बजाय घर पहुंचाया

By

Published : Apr 24, 2020, 9:33 AM IST

Updated : Apr 24, 2020, 3:45 PM IST

मुरादाबाद:कोरोना संकट के बीच मुरादाबाद स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने दो युवकों की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिलने के बाद युवकों को अस्पताल भेजने के बजाय उनके घर भेज दिया. वहीं जब पड़ोसियों ने मामले को लेकर एतराज जताया तो स्वास्थ्य महकमे को गलती का एहसास हुआ, जिसके बाद दोनों युवकों को घर से अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि दोनों युवक क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे और सैम्पल पॉजिटिव आने के बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया जाना था. वहीं मामले में स्वास्थ्य विभाग गलतफहमी के चलते युवकों को घर पहुंचने की बात स्वीकार कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पॉजिटिव मरीजों को पहुंचा दिया घर
बता दें कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की एक लाहपरवाही ने कई लोगों की नींद उड़ा दी. दरअसल 21 अप्रैल को आई जांच रिपोर्ट में मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के रहने वाले दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं युवक पहले से संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में थे, लिहाजा उन्हें आईएफटीएम में क्वारंटाइन कर रखा गया था. बता दें कि मंगलवार रात आई रिपोर्ट के बाद बुधवार को युवकों को अस्पताल में भर्ती किया जाना था लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से दोनों युवक घर पहुंचा दिए गए.

इसे भी पढ़ें:यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत

मरीजों को निगेटिव होने का भी दे दिया प्रमाण पत्र
साथ ही युवकों को बकायदा एक प्रमाण पत्र भी दिया गया जिसमें उनके कोरोना निगेटिव होने और घर पर होम क्वारंटाइन में रहने की बात कही गयी. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार रात दोनों युवकों को उनके घर पर छोड़ गई. वहीं पड़ोसियों को जब युवकों के लौटने की जानकारी मिली तो उनके होश उड़ गए.

पड़ोसियों ने जताया ऐतराज
वहीं पड़ोसियों के ऐतराज जताने के बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में मामला युवकों के पॉजिटिव होने का पाया गया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई. लाहपरवाही के इस मामले के सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया.साथ ही पुलिस के दखल के बाद दोनों युवकों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार दोपहर विवेकानन्द अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवकों का इलाज शुरू किया गया.

सीएमओ मुरादाबाद द्वारा ईटीवी भारत से बातचीत में बताया गया कि क्वारंटाइन सेंटर में इन युवकों जैसे नाम के और भी युवक थे, जिसके चलते कन्फ्यूजन हुआ और पॉजिटिव युवकों को निगेटिव समझकर घर भेज दिया गया. सीएमओ के मुताबिक जानकारी होने पर दोनों को अस्पताल में भर्ती कर दिया है.

Last Updated : Apr 24, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details