उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या - मुरादाबाद समाचार

यूपी के मुरादाबाद पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल ने कार्बाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हेड कांस्टेबल बुधवार को ही 10 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटा था.

हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली.
हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली.

By

Published : Sep 24, 2020, 4:07 PM IST

मुरादाबाद:पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल ने सरकारी कार्बाइन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक 10 दिन की छुट्टी के बाद हेड कांस्टेबल बुधवार को ही ड्यूटी पर वापस लौटा था. सूचना मिलने पर डीआईजी, एसएसपी और एसपी सिटी सहित कई आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या की वजह पता नहीं चल पाई है. पुलिस के मुताबिक सिपाही के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

प्रकरण की जानकारी देते एसएसपी प्रभाकर चौधरी.

जाने पूरा मामला
जनपद की पुलिस लाइन में तैनात 53 वर्षीय हेड कांस्टेबल मजहर हुसैन ने अपनी बैरक में सरकारी कारबाईन से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के समय पुलिस के आलाधिकारी पुलिस लाइन में ही मीटिंग कर रहे थे. जानकारी मिलते ही सभी आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम को भी तत्काल मौके पर बुला लिया गया.

बरेली के रहने वाले थे मजहर
पुलिस के मुताबिक मजहर 10 दिन की छुट्टी के बाद बुधवार ही वापस आया था और गुरुवार को उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करनी थी थी. इसके लिए उसने अपनी कारबाईन भी इशू कराई थी. मजहर मूल रूप से बरेली का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है.

एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मजहर पुलिस लाइन में तैनात थे. मजहर 10 दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को वापस आए थे. गुरुवार से मजहर को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी. इसके लिए उन्होंने अपनी कारबाईन भी इशू कराई थी. इसी कारबाईन से उन्होंने खुद को गोली मार ली. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details