मुरादाबाद:जनपद के कटघर थाना क्षेत्र में हर्ष फायरिंग करने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सड़क पर हो रही हर्ष फायरिंग की घटना से एक बार फिर पुलिस के दावों की पोल खुल गई है. एसपी सिटी आनंद कुमार के मुताबिक मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस फिलहाल फायरिंग कर रहे युवक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक बीच सड़क पर फायरिंग करता नजर आ रहा है. इस दौरान कई लोग सड़क किनारे खड़े दिख रहे हैं. वीडियो दो दिन पहले एक जन्मदिन पार्टी के बाद का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी की शिनाख्त शुरू कर दी है.