मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र स्थित गांव में रहने वाली एक महिला ने ग्राम प्रधान के खिलाफ बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. पीड़िता के अनुसार ग्राम प्रधान विजयपाल ने लगभग छह महीने पहले उसको आवास दिलाने के लिए आवेदन कराया था. सरकार की योजना से आवास दिलाने का आश्वासन देकर विजयपाल अक्सर उसके घर आने-जाने लगा.
मुरादाबाद: आवास दिलाने के बहाने महिला से दुष्कर्म, ग्राम प्रधान पर आरोप - मुरादाबाद समाचार
मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पुलिस से मामले की शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. इसके बाद महिला ने अधिकारियों से न्याय के लिए गुहार लगाई है.
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दस दिन पूर्व विजयपाल ने उसको फोन किया और साथ ही कचहरी जाकर पैसे लेने को बुलाया. आवास के पैसे मिलने के चलते वह आरोपी के साथ जाने को तैयार हो गई, जिसके बाद आरोपी उसे कांशीराम नगर स्थित एक मकान में ले गया. आरोपी प्रधान ने तीन दिनों तक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और हालत बिगड़ने पर उसे हरथला रेलवे लाइन के किनारे छोड़कर फरार हो गया.
पीड़िता ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार की मदद से किसी तरह अपने घर पहुंची. महिला ने अपनी आपबीती पति को बताई, साथ ही आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस चौकी में तहरीर दी. पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं कि तो महिला ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की. इसके बाद आरोपी ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी राकेश कुमार के मुताबिक महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी को तलाशने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.