मुरादाबाद: दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद जनपद पहुंची सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत की. देर शाम सर्किट हाउस परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्यपाल महिला स्वंय सहायता समूह की महिला सदस्यों से मिली और उनके द्वारा तैयार किये जा रहें उत्पादों को सराहा.
आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं को अपने कार्य में रचनात्मक चीजों को शामिल करने की सलाह दी. राज्यपाल ने गांवों में मौजूद आंगनवाड़ी केंद्रों की हालत सुधारने और बच्चों को इन केंद्रों में भेजने की अपील भी महिलाओं से की.
आनंदीबेन पटेल ने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने की अपील की
पिछले पांच से सात सालों में महिलाओं को घर से बाहर निकल कर काम करने की ज्यादा आजादी हासिल हुई है. अब ग्रामीण परिवेश में भी महिलाएं खुद का रोजगार शुरू कर परिवार चला रहीं हैं. महिलाओं से आह्वान करते हुए राज्यपाल ने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में भेजने की अपील की.