उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: टीचर बन महिलाओं को व्यहवारिकता का पाठ पड़ा गईं राज्यपाल आंनदी बेन पटेल - moradabad news

दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुरादाबाद पहुंची. वहां उन्होंने आजीविका मिशन के तहत लगी प्रदर्शनी के कार्यक्रम में शिरकत की. इसके अलावा मंगलवार को राज्यपाल कई कार्यक्रमों में शिरकत की.

etv  bharat
आजीविका मिशन की प्रदर्शनी कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की

By

Published : Feb 19, 2020, 5:02 AM IST

मुरादाबाद: दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद जनपद पहुंची सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मंगलवार को कई कार्यक्रमों में शिरकत की. देर शाम सर्किट हाउस परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राज्यपाल महिला स्वंय सहायता समूह की महिला सदस्यों से मिली और उनके द्वारा तैयार किये जा रहें उत्पादों को सराहा.

आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं को अपने कार्य में रचनात्मक चीजों को शामिल करने की सलाह दी. राज्यपाल ने गांवों में मौजूद आंगनवाड़ी केंद्रों की हालत सुधारने और बच्चों को इन केंद्रों में भेजने की अपील भी महिलाओं से की.

दो दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

आनंदीबेन पटेल ने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र भेजने की अपील की

पिछले पांच से सात सालों में महिलाओं को घर से बाहर निकल कर काम करने की ज्यादा आजादी हासिल हुई है. अब ग्रामीण परिवेश में भी महिलाएं खुद का रोजगार शुरू कर परिवार चला रहीं हैं. महिलाओं से आह्वान करते हुए राज्यपाल ने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों में भेजने की अपील की.

आनंदीबेन पटेल ने आंगनवाड़ी को प्राइमरी शिक्षा की जड़ बताया

आंगनवाड़ी केंद्रों में सविधाओं का अभाव दूर करने के लिए महामहिम ने कई विकल्प सुझाये. इसमें स्थानीय लोगों के जन्मदिन पर उनसे केंद्रों के लिए जरूरी सामान देने की भी अपील शामिल थी. शिक्षा के महत्त्व को बताते हुए राज्यपाल ने आंगनवाड़ी को प्राइमरी शिक्षा की जड़ बताया लिहाजा ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इन केंद्रों का उपयोग करने की नसीहत दी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अमरोहा के लिए होगी रवाना

देर शाम समाप्त हुए कार्यक्रम के बाद राज्यपाल उत्तर प्रदेश ने अधिकारियों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. बुधवार की सुबह महामहिम अमरोहा जनपद के लिए रवाना होगी जहां वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details