मुरादाबाद:राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 08:30 बजे रामपुर से मुरादाबाद जिले पहुंचेंगी. अपने दौरे की शुरुआत वह वन विभाग के पौधरोपण कार्यक्रम के निरीक्षण से करेंगी, जिसके बाद वह 10 बजे पीतल निर्यात फर्म में 'एक जनपद-एक उत्पाद' कार्यक्रम में शामिल होंगी. यहां से निकलकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 10:30 बजे जैविक खेती करने वाले किसानों से मुलाकात करेंगी.
मुरादाबाद दौरे से पहले आनंदीबेन पटेल ने रामपुर में कोसी नदी पर की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को मुरादाबाद जनपद के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी. इससे पहले उन्होंने रामपुर में कोसी नदी जाकर पूजा-अर्चना की.
अपने इस दौरे पर राज्यपाल 11:30 बजे तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की फरियाद भी सुनेंगी. 12:30 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महिला स्वंय सहायता समूहों के साथ बैठक करेगीं. बैठक के बाद वह दोपहर 02:00 बजे 'पढ़े मुरादाबाद-बढ़े मुरादाबाद' कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. 02:30 बजे वह एनजीओ और अन्य समूहों से मुलाकात करेंगी. 03:00 बजे केंद्र सरकार की जनपद में चल रहीं योजनाओं के प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में बातचीत करेंगी. यहां से निकलकर वह 04:00 बजे सर्किट हाउस जाएंगी. मंगलवार की रात्रि राज्यपाल सर्किट हाउस में विश्राम करेंगी, जिसके बाद बुधवार की सुबह वह मुरादाबाद से अमरोहा जनपद के लिए रवाना हो जाएंगी.
रामपुर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोसी नदी पर की पूजा अर्चना
अपने मुरादाबाद दौरे से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रामपुर में सुबह कोसी नदी पहुंचकर पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने कोसी नदी जल संरक्षण अभियान के तहत कोसी नदी का निरीक्षण किया. उन्होंने नदी की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा और कोसी तट के किनारों पर पौधारोपण कर लेमनग्रास भी लगाई, जिससे नदियों की अवैध खनन को रोका लगाया जा सके.