मुरादाबाद:जनपद में ओडीओपी टूलकिट एवं ऋण वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सर्किट हाउस पहुंचीं. उन्होंने महिला शक्ति को जागरूक करने के लिए महिलाओं को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार अब महिलाओं को भी रोजगार देगी. महिलाओं को सरकार उनके ही जिले में ओडीओपी के माध्यम से रोजगार दे रही है.
राज्यपाल ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए जागरूक
केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसके लिए उनको जागरूक भी किया जा रहा है. राज्यपाल आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद पहुंचीं. यहां उन्होंने महिलाओं को महिला शक्ति के प्रति जागरूक किया. साथ ही उनको सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
सर्किट हाउस में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लाभार्थियों को ओडीओपी टूल किट वितरित की. साथ ही सरकार की योजना के बारे में महिलाओं को जानकारी दी. आनंदीबेन पटेल ने बताया सरकार लगातार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए योजनाएं चला रही है, लेकिन अगर हमने सीखने की इच्छा न हो तो सरकार करोड़ों रुपये लगा दे तो उसके बाद भी बेकार है. उन्होंने कहा कि आप लोगों को भी अब आगे आना होगा. राज्यपाल ने महिलाओं को जागरूक करने के लिए उन्हें एक उदहारण दिया. कहा कि जब आप कुछ नहीं करते और आपको अपने पति से पैसे लेने पड़ते है. पति आपको पैसे देने से इनकार कर देता है, तो आप पर क्या बीतती है.
उन्होंने कहा कि सरकार अब महिलाओं को भी रोजगार देकर आगे बढ़ाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार अब आपके ही जिले में ओडीओपी के माध्यम से रोजगार दे रही है. आने वाला समय ऐसा होगा कि आपका पति आपसे पैसे मांगेंगा और उस वक्त आप लोग उन्हें पैसे देंगी. सरकार यही चाहती है कि महिलाएं भी आगे आएं और देश का नाम रोशन करें. प्रदेश में आने वाला समय महिलाओं के लिए बहुत बेहतर है, जिसको लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. महिलाओं को रोजगार देने के लिए सरकार ने काफी सारी योजनाएं बना रखी हैं. इसको लेकर महिलाओं को लगातार सरकार जागरूक कर रही है. राज्यपाल ने ओडीओपी और अन्य योजनाओं की किट महिलाओं को बांटी और अपील की कि आप लोग आने वाले समय में भविष्य में अच्छा काम करें.